हर लड़की की इच्छा होती है कि समय के साथ अपने लुक में बदलाव लाया जाए, जो उसको स्टाइलिश और फैशनेबल बनाए। इसके लिए महिलाऐं अपने कपडे, मेकअप, एस्सेसरीज पर बहुत खर्चा करती हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि केवल बालों में कलर करवाकर भी आप अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं, बस जरूरत होती है सही कलर के चुनाव की। जी हाँ, गलत कलर का चुनाव आपको शर्मिंदा भी कर सकता है इसलिए हेयर कलर करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको हेयर कलर के चुनाव से जुड़ी टिप्स के बारे में।
* कपड़ों के अनुसार हेयर कलर अगर आप लाल, नारंगी, सुनहरे पीले और ऑलिव ग्रीन में ज्यादा जंचते हैं तो आपको गोल्डन ब्लांड, गोल्डन ब्राउन, स्ट्राबेरी ब्लांड रंग वाले हेयर कलर का प्रयोग करना चाहिए। जो लोग ब्लूईश रेड, रॉयल ब्लू, ब्लैक व पाइन ग्रीन रंग के कपड़ों में ज्यादा अच्छे लगते हैं, उन्हें कूल टाइप का हेयर कलर यूज करना चाहिए जैसे प्लैटिनम, एश ब्लांड, एश ब्राउन, बर्गडीं व जेट ब्लैक हेयर कलर आदि। अगर आपको लाल और बैगनी रंग के कपड़े पसंद हैं तो आप पर सैंडी ब्लांड, बीज ब्लांड व चॉकलेट ब्राउन जैसा हेयर कलर अच्छा लगेगा।
* विग से करें ट्रायल अगर आप अपने नैचुरल हेयर कलर से काफी अलग कलर कराने की सोच रही हैं, तो भी जल्दबाजी से बचें। पहले इस कलर को विग के साथ अपने चेहरे पर ट्राई करें। इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि आपका मनचाहा कलर आपके चेहरे पर सूट करेगा या नहीं।
* स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर अपने बालों को कलर कराते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आपकी त्वचा की रंग कैसा है। क्योकि यह जरुरी नहीं है की आप पर हर तरह का कलर सूट करे। इतना ही नहीं अगर आप दूसरों को देख कर अपने लिए हेयर कलर का चुनाव करती हैं तो वो भी गलत होगा तो अच्छा होगा की आप अपनी त्वचा के रंग को ध्यान में रख कर ही अपने लिए हेयर कलर का चुनाव करें।
* आंखों के अनुसार हेयर कलर वार्म टोन्स लिया हुआ हेयर कलर जैसे लाल और सुनहरा कलर उन लोगों के लिए ठीक होता है जिनकी आंखों का रंग भूरा, हरा या हेजल होता है। यह कलर पीली बेस वाली आंखों के लोगों पर भी अच्छा लगता है। जिनकी आंखों नीली या ग्रे होती है उनके बालों पर गोल्ड या ऐश रंग ज्यादा जंचेगा।