Holi Special 2019: लडकियाँ इस तरह करें होली पर कपड़ों का चुनाव, पा सकेंगी स्टाइलिश लुक

होली का त्यौहार सभी को भाता है क्योंकि इस दिन सभी मिलकर इसे उत्सव के तौर पर मानते है और रंगों की बौछार देखने को मिलती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनता है लड़कियों का अपने कपडे चुनना क्योंकि उन्हें अपनी स्किन की सुरक्षा के साथ ही खुद को स्टाइलिश भी दिखाना होता हैं। इसलिए आज हम आप लड़कियों के लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए है कि होली के त्यौहार पर किस तरह करें आप कपड़ों का चुनाव ताकि आप अपना स्टाइलिश लुक पा सकें। तो आइये जानते हा इन फैशन टिप्स के बारे में।

होली पर बालों और स्किन के साथ-साथ कपड़ों की भी देखभाल बेहद ज़रूरी है। लेकिन आपका लुक और स्टाइल भी उतना ही जरूरी है। यहां आपको बता रहे हैं कि इस बार होली पर क्या पहनें और क्या नहीं।

होली पर रंगों से न सिर्फ बालों और स्किन को बचाने की जरूरत होती है बल्कि कपड़ों को भी खराब होने से बचाना पड़ता है। कपड़ों में अगर रंग लग जाए तो उसे हटाना तो मुश्किल होता ही है साथ ही रंग में मौजूद केमिकल कपड़ों को खराब कर उन्हें बदनुमा बना देते हैं। ऐसे में ज़रूरी है होली खेलने के लिए सही कपड़ों का चुनाव किया जाए। ज़्यादातर लोग होली आते ही पुराने कपड़ों की तलाश में लग जाते हैं ताकि उनके नए कपड़े खराब न हों। यह एक अच्छा तरीका है कपड़ों को रंगों से बचाने का, लेकिन आजकल होली पर भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने का ट्रेंड है। लोग होली के लिए खासतौर पर वाइट कलर के कपड़े पहनते हैं क्योंकि वाइट कलर में अन्य रंग खिलकर आते हैं।

* होली के रंगों से बचने के लिए पुराने कपड़े पहनें ताकि उनके खराब होने का दुख न हो। कोई भी त्यौहार ट्रडिशनल या एथनिक लुक में ही अच्छा लगता है। इसलिए इस बार होली पर आप एथनिक थीम रख सकती हैं और अपने दोस्तों और करीबियों से भी ट्रेडिशनल व एथनिक कपड़े पहनने के लिए कह सकती हैं।

* आप चाहे तो कुछ वैसा गेटअप ले सकती हैं, जैसा ऐक्ट्रेस रेखा ने 'रंग बरसे' गाने में लिया था। चिकनकारी कुर्ते और लैगिंग्स के साथ रंग खेलने का मज़ा दोगुना हो जाएगा। कुर्ते के साथ स्कार्फ या दुपट्टा भी आप कैरी कर सकती हैं।

* होली रंगों का त्यौहार तो फिर क्यों न इस मौके पर कपड़ों के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जाए? होली पर आप चटख रंगों के कपड़े, जैसे सलवार-कुर्ता या फिर वेस्टर्न आउटफिट्स कैरी कर सकती हैं।

* होली पर कपड़ों के चुनाव के साथ यह जानना भी ज़रूरी है कि इस त्यौहार के लिए कौन-सा फैब्रिक सही है। कॉटन फैब्रिक को होली खेलने के लिए सबसे सही मटीरियल माना जाता है। चाहे कितनी भी तेज धूप या गर्मी हो, कॉटन ठंडक का एहसास कराता है। खास बात यह है कि यह फैब्रिक शरीर में चुभता भी नहीं है।

* स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फिर आप टॉप या कुर्ते को प्लाजो या शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। आजकल कुर्ते के साथ धोती पैंट पहनने का भी खूब चलन है।

* साड़ी होली पर पहनने वाला सबसे बेहतरीन परिधान है। साड़ी में आप ऐसा महसूस कर सकती हैं, जैसे रंगों से सराबोर कोई फिल्मी नायिका। लेकिन ध्यान रहे कि आपको साड़ी ठीक से और आत्मविश्वास से कैरी करनी होगी क्योंकि एक बार भींगने के बाद यह शरीर से चिपकने लगती है।

* होली खेलने के लिए जो कपड़े पहनें ध्यान रहे कि वे ज्यादा टाइट या शरीर से चिपकने वाले न हों। ऐसे में ये आपको भद्दा लुक तो देंगे ही साथ ही इरिटेशन भी पैदा कर देंगे। डीप नेकलाइन पहनने से बचें। हाफ स्लीव्स का कोई भी आउटफिट न पहनें। स्कर्ट पहनने से बचें, नहीं तो परेशानी में फंस सकती हैं।