अक्सर देखा जाता है कि लडकियाँ सिर्फ इस वजह से उदास हो जाती है कि उनकी आँखों पर चश्मा लग गया हैं और यह चश्मा उनकी ख़ूबसूरती को कम कर रहा हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप अपने चेहरे के अनुसार चश्मे की फ्रेम का चुनाव नहीं करते हैं। जी हाँ, अगर आप अपने चेहरे के अनुसार फ्रेम का चुनाव करेंगी तो यह आपके लुक में निखार लाएगा और आपको खूबसूरत बनाएगा। तो आइये जानते हैं कैसे करें चश्मे की फ्रेम का चुनाव।
* हार्ट शेप इस शेप का माथा और चीकबोन्स चौड़े होते है और ठुड्डी तक आते आते चेहरा पतला हो जाता है। क्टेंगुलर, ओवल या राउंड आप किसी भी फ्रेम को चुन सकते है लेकिन एक बात ध्यान रखें की फ्रेम ऊपर की बजाए नीचे से चौड़ा होना चाहिए। ये आपके चेहरे के निचले हिस्से में चौड़ाई ऐड करके उसे बैलेंस करते है। साथ ही बहुत लाइट कलर के फ्रेम्स चुनें।
* तिकोना शेप तिकोने चेहरे पर अधिकतर ऐसे चश्मे अच्छे लगते हैं जिनका नीचे का हिस्सा अधिक चौड़ा होता है। इसके अलावा तिकोने चेहरे पर रिमलेस चश्मे भी जचते हैं।
* राउंड शेप इस तरह के फेस शेप में चेहरे की लम्बाई और चौड़ाई बराबर होती है। इस शेप के माथे और ठुड्डी के किनारे गोल और सॉफ्ट एंगल्स होते है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स आपके फेस को काफी सूट करेंगे। ये फेस के सॉफ्ट फीचर्स को शार्प करके लुक को संतुलित करने का काम करते है जिससे चेहरा लम्बा और स्लिम दिखता है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स में ऐसे डिज़ाइन चुनें तो पतले हो और चीकबोन्स के ऊपर हो। आपके फ्रेम में brow bars भी हो के चेहरे को परफेक्ट लुक देने में मदद करते है। आप कलर्ड फ्रेम्स भी चुन सकते है।
* आयताकार शेप आयताकार चेहरे के लिए यदि आप चश्मा लेते हैं तो ऐसे चेहरे पर थोड़े वर्क, डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आयताकार चेहरे के लिए चश्मा लेते समय ध्यान रखे की चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो।
* चौकोर शेप यदि आपका चेहरे चकोर है तो आप अपने चौकोर चेहरे के लिए ओवल या गोल फ्रेम के चश्मे का ही चुनाव करें। चौकोर चेहरे पर ऐसे चश्मे बहुत अच्छे लगते हैं।
* डायमंड शेप आपका फेस ऊपर से काफी पतला होता है इसीलिए आपको ऐसे फ्रेम का चुनाव करना चाहिए जो आपकी आँखों की ओर ध्यान आकर्षित करें। और ऊपर के हिस्से में चौड़ाई ऐड करे। आप टॉप हैवी फ्रेम चुन सकते है। साथ ही सेमि-rimless, rimless, ओवल, राउंड फ्रेम भी ट्राई कर सकते है। आपके लिए कैट आई फ्रेम बेस्ट ऑप्शन है।
* लॉन्ग शेप इस तरह के फेस शेप की चौड़ाई काफी कम होती है और लम्बाई अधिक। इस शेप में माथे और jawline की चौड़ाई लगभग बराबर ही होती है। जबकि ठुड्डी पॉइंटेड होती है। अगर आपका चेहरा इस शेप का है तो आप ओवर साइज फ्रेम चुन सकते है। विशेषकर वे, जो आपके फेस से अधिक चौड़े है। बहुत अधिक छोटे और नैरो फ्रेम्स से बचकर रहे ये फेस की लम्बाई को अधिक बनाने का काम करेंगे।