दुनिया में कौनसी लड़की होगी जो नहीं चाहती होगी कि वो अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखे। लडकियां तो आम दिनों में ही खूबसूरत दिखना पसंद करती है जबकि शादी का दिन तो लड़की के लिए बहुत बड़ा दिन होता हैं। शादी की ड्रेस में अधिकतर लड़कियों के द्वारा लहंगा-चुन्नी का ही चुनाव किया जाता हैं। बाजार में कई तरह के लहंगा-चुन्नी मिल जाते हैं। लेकिन दुल्हन को खूबसूरत दिखने के लिए अपने फिगर के हिसाब से ब्राइडल ड्रेस का चुनाव करना चाहिए ताकि वह ड्रेस उस पर खूब फबे। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ टिप्स जो आपको ख़ूबसूरत बनाएँगे आपकी ब्राइडल ड्रेस में.
* मोटी लडकियों को लहंगा नाभि से कुछ नीचे बांधना चाहिए, इससे आपका ऊपर का हिस्सा लंबा लगेगा। मोटी लडकियों के ब्रेस्ट हैवी होते है इसलिए उन्हें कभी पफ स्लीव्ज नहीं पहननी चाहिए, मोटी लडकियों को डीप नैक ब्लाउज पहनने चाहिए। मोटी लडकियों पर सॉफ्ट कपडे ही अच्छे लगते है। उन्हें लेस, नैट के दुपट्टे नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि ये पहनने के बाद आप और मोटी लगेंगी। मोटी लडकियों को जार्जेट, सिल्क के कपडे खरीदने चाहिए इनको पहनने से मोटापा कम दिखता है।
* भारतीय समाज में विवाह की रस्में कई घंटे चलती हैं इसलिए ब्राइडल डे्रस खरीदते समय कंफर्ट को अनदेखा न करें। आप को चाहिए कि डे्रस शादी के दिन से 2 माह पहले ही खरीद लें जिससे ऎन वक्त किसी तरह की उलझन न रहे व आप शादी की हर रस्में आराम से निभा पाएं।
* लंबी लडकियों को कंट्रास्ट रंग की डे्रस खरीदनी चाहिए जिस पर चौडे बौर्डर इस्तेमाल किए गए हों। लंबी लडकियों पर छोटे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। जिन लडकियों की लंबाई कम हो उनके लिए लहंगा-चोली सिंगल कलर में खरीदने चाहिए और डे्रस में ज्यादा चौडे बोर्डर का इस्तेमाल नही करें। कम लंबी लडकियों को ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए, इसकी जगह चोली या कुर्ती पहन सकती हैं।
* आजकल दुपट्टे खूब बडे और चौडे आ रहे हैं। इनकी लंबाई कम से कम 3 मीटर तक होती है। ये दुपट्टे हैवी वर्क व एंब्रायडरी के होते हैं जिन्हें आप अपनी ड्रेस के साथ अलग-अलग स्टाइल में ओढकर डिफरैंट लुक पा सकती हैं।
* यह जरूरी नहीं कि हर किसी पर हर तरह की डे्रस खूबसूरत लगे। अत: ये ध्यान रखा जाए- दुबली लडकियों को लहंगा अपनी नाभि से थोडा ऊपर बांधना चाहिए जिससे कर्व्ज नजर आएंगे और आप खूबसूरत लगेंगी।
* पतली लडकियों पर नैट का लहंगा, जिसमें 32 कलियां हों, खूब अच्छा लगता है और उनके दुबले पतलेपन को भी छिपता हैं।