आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को खुद के लिए समय निकालना बहुत बड़ा टास्क हो गया हैं। जिसकी वजह से लोग ऑनलाइन शौपिंग की तरफ रूख करने लगे हैं। जिससे समय तो बचता ही साथ ही उसके साथ वैरायटी भी देखने को मिल जाती हैं। ऑनलाइन सभी चीजें खरीदना आसान हैं जूतों के मुकाबले क्योंकि जूतें तभी पसंद आते है जब वे पांव में कम्फ़र्टेबल हो। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो ऑनलाइन जूतें खरीदना इतना भी मुश्किल नहीं हैं। आइये हम बताते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक हैं।
* सही साइज का चुनाव : ऑनलाइन फुटवियर खरीदने में समय सबसे बड़ी समस्या सही साइज का होता है। साइज से जुड़ी गाइडलाइन को हमेशा ध्यान से पढ़ें। हर ब्रांड और यहां तक कि देश के हिसाब से भी जूतों के साइज में फर्क होता है। इसके लिए हर ब्रांड की साइज नापने की जो गाइडलाइन होती है उसे ध्यान से पढ़ें।
* पॉलिसी चेक करें : जब भी आप ऑनलाइन शूज खरीद रहे हैं तो उससे पहले एक बार उस वेबसाइट की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को भी अच्छे से जरूर पढ़े जिससे आप शॉपिंग करने की सोच रहें है। जब आपको यह पता चल जाये कि शूज पसंद ना आने या फिर साइज में अंतर होने पर आप उन्हें आसानी से रिटर्न भी कर सकते हैं तो आप उस वेबसाइट से निश्चिंत होकर शॉपिंग कर सकते है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें।
* तुरंत करें ट्राइ : जैसे ही आपके शूज डिलिवर हो जाए उन्हें तुरंत पहनकर ट्राइ करें। ऐसा करने से आप एक निश्चित समय में अपने जूते पसंद नहीं आने पर रिटर्न कर सकेंगे।
* फैशन नहीं कंफर्ट पहले देखें : ऑनलाइन शॉपिंग में आपके सामने काफी वैराइटी होगी। ऐसे फुटवियर खरीदें जो आपके पैरों को सबसे ज्यादा सूट करें। फुटवियर के मामले में फैशन से ज्यादा कंफर्ट का ध्यान रखें।
* प्रॉडक्ट स्पेसिफिकेशन : ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले एक बार सुनिश्चित कर लें कि आप जो जूते खरीद रहे हैं उसका मटीरियल, ऊंचाई, आपके लिए कम्फर्टेबले है या नहीं। अगर आपके मन में उस प्रोडक्टेड लो लेकर किसी भी प्रकार की कोई आशंका हो तो खरीदने से पहले कस्टमर केयर में बात कर लें।
* पहले घर पर ही करें ट्रायल : फुटवियर को पहनकर सीधे सड़क पर न निकलें। ऑर्डर आ जाने पर पहले घर पर साफ फर्श पर चलकर देख लें। कुछ दिक्कत लगे तो वापस कर सकते हैं। सड़क पर जाने से फुटवियर गंदे हो जाएं गे तो वापस करने में भी दिक्कत आएगी।
* रिव्यू भी देखें : ऑनलाइन शॉपिंग किसी भी प्रोडक्ट की करें। कस्टमर के रिव्यू और प्रोडक्ट की रेटिंग जरूर देख लें।