दुल्हन का लहंगा बनाता है उसे और भी खूबसूरत, खरीदते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

हाल के दिनों में शादियों का सीजन चल रहा है और इसी के साथ ही शादी की शॉपिंग के कारण बाजारों में भीड़ भी जमा है। शादी के दिनों में सबसे ज्यादा शॉपिंग होती है दुल्हन की, जिसमें विशेष तौर से दुल्हन के जोड़े अर्थात लहंगे पर ध्यान दिया जाता है, क्योंकि इसको पहनकर ही दुल्हन खूबसूरत दिखती है। लेकिन लहंगा खरीदते समय कई सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है, नहीं तो यह आपके लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए लहंगे की खरीददारी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं।

* अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।

* यदि आपका रंग साफ सुंदर गोरा है तो इसमें आपको हरे रंग के लहंगे अच्छे लगेगें। लाइट सॉफ्ट ग्रीन या सॉफ्ट पेस्टल वाले रंगों में या फिर पिंक, पीच जैसे रंग आप पर बहुत अच्छे लगेंगे।

* दुल्हन के लहंगा खरीदते वक्त इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि जो भी लहगें का चुनाव करें वो उनके रंग पर खरा उतरें। अपनी हाइट के साथ वेट के अनुसार ही लहगें का चयन करें। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा दिखने में खूबसूरत लग रहा हो वो पहनने में में भी उतना अच्छा लगें।

* लहंगा खरीदते समय अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन पसंद करें। जरूरी नहीं कि जो चीज आपको देखने में अच्छी लग रही है वो पहनने पर उतना ही खूबसूरत लगे।

* अगर आपका रंग सावला है तो आप इन रंगों को चुन सकती हैं जैसे, गोल्डन, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू के अलावा रूबी रेड, ऑरेंज रस्ट आदि। पेस्टल कलर आपके ऊपर बिल्कुल भी नहीं अच्छे लगेंगे। इसलिए इसका चुनाव कतई ना करें।

* डस्की ब्यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी।

* ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें। अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्वैलरी का लुक अच्छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा। हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं।

* इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी लहगां आप खरीदे वो काफी वर्क वाला हो पर उसका दुपट्टा हल्का होना चाहिये। यदि दोनों का वर्क भारी होंगा तो आपकी पहनने वाली ज्वैलरी का लुक उभर कर नही आयेगा। इसलिए लहंगे का चयन इन्हीं सभी बातों को देखते हुए ही करें।