आमतौर पर लोग खुद को गर्म रखने के लिए इनर वियर का सहारा लेते हैं, लेकिन रंग बिरंगे और स्टाइलिश स्वेटर्स ठंडी हवाओं से बचाने के साथ लुक को परफेक्ट बनाने का काम करते हैं।ठंड बढने के साथ ही गर्म कपडों के डिजाइनर पैटर्न लगातार मार्केट में आ रहे हैं जिनमें फॉर्मल और पार्टी वियर्स, दोनों शामिल हैं। हम आपको बताएंगे खूबसूरत और फैशनेबल स्वेटर डिजाइन्स के बारे में जिन्हे पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आएंगी। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वेयर तक पर इन स्टाइलिश स्वेटर्स और जैकेट्स को आप पहन सकती हैं-
लॉन्ग स्वेटर्सपहले जहां मिडिल साइज यानि कमर तक की लंबाई के स्वेटर्स फैशन में पॉपुलर थे। वहीं अब लांग स्वेटर ट्रेंड में हैं। लांग स्वेटर्स को अक्सर लड़कियां जींस और ट्राउजर्स के साथ टीमअप करना पसंद करती हैं। क्योंकि ये लांग स्वेटर्स टॉप और शर्ट्स की कमी को पूरा करने में मददगार साबित होते हैं।
पॉकेट डिजाइन स्वेटरआज के दौर में स्वेटर में भी शर्ट की तरह स्वेटर्स में भी पॉकेट डिजाइन आने लगे हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। पॉकेट्स डिजाइन की खासियत ये हैं कि सर्दियों में ये हाथों को कवर करने के साथ फोन और जरुरी छोटे सामान को कैरी करने में मददगार साबित होती हैं।
शॉर्ट स्वेटर
अगर आप साड़ी या सूट पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में शॉर्ट हाईट के स्वेटर्स सबसे अच्छा ऑप्शन होते हैं। ऐसे में आप स्वेटर्स को अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग बुनाई वाले या मशीनी डिजाइन वाले स्वेटर्स का चुनाव कर सकती हैं।
ट्रेंच कोटशाम की पार्टी के लिए आपने स्लीव्लेस ड्रेस पहनने का मन बनाया है तो ठंडी को अपने इरादों को कमज़ोर न करने दें। स्लीव्लेस ड्रेस के साथ आप ट्रेंच कोट, डेनिम जैकेट, सामने बटन वाले सॉलिड वुलन स्वेटर्स पहन सकती हैं। ये आपके ड्रेस की ख़ूबसूरती को बनाए रखेंगे और आपको सर्दी से भी बचाएंगे।
फ्रंट ओपन स्वेटर्सनार्मल स्वेटर की तरह फ्रंट ओपन स्वेटर्स भी लड़कियों के बीच बेहद पसंद किए जाते हैं। क्योंकि इनकों कैरी करना आसान होता है यानि गर्मी लगने पर फ्रंट से ओपन किया जा सकता है। लड़कियां फ्रंट ओपन स्वेटर्स को अक्सर सूट, साड़ी के अलावा जींस के साथ भी आसानी से कैरी किया जा सकता है।