आप सभी जानते है। कि हम अपनी ड्रेस और साड़ी के साथ ब्लाउज डिज़ाइन पर काफी ध्यान देते है। जब हम एक ही तरह के डिजाइन वाले एक से बढ़कर एक पुराने रन-ऑफ-द-मिल पैटर्न पहनना चाहते हैं, जो यूनिक और इंटरेस्टिंग है। इसलिए आज हम आपके के लिए कुछ यूनिक और इंटरस्टिंग 5 फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन के बारे में बतायेगे जो आप किसी कि वेडिंग में और फेस्टिवल पे भी ट्राय कर सकती है।
रफल्स ब्लाउजअक्सर महिलाएं अपने फैशन को ले कर कुछ स्टाइलिश और डिफरेंट आइडियाज को फालो करती हैं खास कर ड्रेसिंग को ले कर वह अपने ट्रेडिशनल स्टाइल में साड़ी को पहनना पसंद करती हैं जिसे वह अक्सर स्टाइलिस्ट तौर पर साड़ी को अलग-अलग स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी करते हुए नजर आ जाती है उन्हें ब्लाउज के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंटस करना और नए-नए ब्लाउज डिजाईन ट्राई करना अच्छा लगता है तो अब अपनी साड़ी को स्टाइलिश रफल ब्लाउज से परफेक्ट मैच दे कर कैरी कर सकती है।
स्ट्रैपी ब्लाउजइस तरह के ब्लाउज बिल्कुल यंग लुक के होते हैं। छरहरी काया पर ये काफी फबते हैं। जॉर्जेट की साड़ी के साथ ये काफी अच्छे लगते हैं। इस तरीके के ब्लाउज पर ओपन पल्लू की साड़ी नहीं बांधी जाती है।
शीयर ब्लाउजसाड़ी के साथ इन दिनों शीयर ब्लाउज जबरदस्त ट्रेंड में हैं। इसके साथ आप मनचाही स्लीव्स के साथ कैरी कर सकते हैं। इस तरह के डिजाइनिंग ब्लाउज़ के साथ प्लेन साड़ी पहनी जा सकती है जो बेहद क्लासिक लुक देगी। शीयर ब्लाउज को बोट नेक खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।
लॉग नेट स्लीव्स2010 से नेट की ऐसी धमाकेदार वापसी हुई कि हर कोई इसे पहनना चाहता है। इन दिनों नेट स्लीव्स के ब्लाउज जोरों पर हैं। हर कोई इसे कैरी कर सकता है। स्लीव्सलेस ब्लाउज में नेट की बाहें मैच करवाकर भी लगवाई जा सकती है।
शर्ट स्टाइल ब्लाउजकॉटन की साड़ियों के साथ कॉलर शर्ट्स को पेयर कर सकती हैं। इस बात का जरुर ध्यान रखें कि ये पूरी तरह से साड़ी के साथ मेल खा रहा हो।