कभी डेनिम का मतलब सिर्फ जींस हुआ करता था। फिर धीरे-धीरे डेनिम जैकेट्स ने भी अपनी जगह बना ली। लेकिन अब डेनिम जींस और जैकेट्स की रेंंज से बहुत आगे आ गया है। अब अगर आपकी इच्छा डेनिम साड़ी या लहंगा पहनने की है या फिर डेनिम स्कर्ट में इठलाने की तो आप यह इच्छा भी पूरी कर सकती हैं। अब डेनिम में हर तरह के आउटफिट्स मौज़ूद हैं। डैनिम एक सदाबहार फैब्रिक है। यह हरेक ऐज गु्रप के बीच पौपुलर है। इस का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। हर सीजन में डैनिम की ड्रैस पसंद की जाती है।
ऑफिस मेंऑफिस मीटिंग में स्मार्ट और कॉन्फिडेंट दिखना चाहती हैं तो व्हाइट फॉर्मल शर्ट के साथ डेनिम ब्लू पैंट और बॉक्स ब्लेज़र पहनें। लुक कंप्लीट करने के लिए ब्लॉक हील्स कैरी करें। जब ऑफिस में मीटिंग न हो तो शर्ट की जगह टीशर्ट या टॉप और डेनिम ब्लेज़र की जगह डेनिम जैकेट पहन सकती हैं। वेस्टर्न लुक पसंद नहीं तो स्मार्ट डेनिम कुर्ते के साथ व्हाइट पलाज़ो या पैंट पेयर कर सकती हैं। चाहें तो सर्दियों में कुर्ते के साथ हॉफ स्लीव्स जैकेट कैरी करें और स्टाइलिश दिखें ।
पार्टी मेंअब डेनिम सिर्फ घर-दफ्तर या ट्रैवलिंग में ही नहीं पहना जाता, पार्टीज़ में भी इसका जादू दिखता है। पार्टी के लिए डेनिम आउटफिट सिलेक्ट करते समय बस आपको यह ध्यान रखना होगा कि पार्टी किस तरह की है। जैसे दोस्तों के साथ पार्टी के लिए लॉन्ग शर्ट ड्रेस अच्छी लगती है। इसे वनपीस या लेगिंग के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं। ऑफिस पार्टी में डेनिम जंपसूट पहन सकती हैं। इन दिनों फुल से लेकर ऑफ स्लीव्स जंपसूट ट्रेंड में हैं।
घूमने जाना हो
कैज़ुअल आउटिंग के दौरान जींस के साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं। जींस को राउंड नेक टीशर्ट के साथ पेयर करें। साथ में ओवर साइज़्ड डेनिम जैकेट या लॉन्ग शर्ट लें। डिफरेंट लुक के लिए जैकेट या शर्ट को कभी कमर तो कभी कंधे पर स्टाइल करें।
दोस्तों के साथ जाना हो डैनिम ड्रैसेस का क्रेज इस कारण भी है क्योंकि जींस पर वाइट शर्ट और जैकेट पहन कर लंच पर जा सकते हैं। कुरती डाल कर किसी ऐक्जीबिशन विजिट पर और क्रौस डैनिम बैग के साथ टीशर्ट और जींस में दोस्तों के साथ राइड पर भी जा सकते हैं। डैनिम में लौंग और शौर्ट ड्रैसें दोनों ही फैशन में हैं। पार्टीज में अलग दिखने के लिए इन्हें पहना जा सकता है। इसे वनपीस की तरह भी पहन सकते हैं और लैगिंग के साथ भी इसे पहना जा सकता है।
एक्सेसिरिस डैनिम की खासीयत है कि यह दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देता है उतना ही पहनने में सुकूनभरा होता है। पिछले दिनों बैलबौटम चलन में थे, अब हाई वैस्ट जींस लौट आई हैं। इन दिनों डैनिम शर्ट्स, क्रौपटौप, औफशोल्डर टौप, जैकेट, शूज, बैग्स, हैंडबैग्स फैशन में हैं।