जब भी कभी स्टाइल की बात की जाती हैं तो बॉलीवुड हसीनाओं का नाम पहले लिया जाता हैं और सभी लड़कियां उनके फैशन को फॉलो करती हैं। लेकिन इस मामले में टीवी ऐक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं हैं और कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फैशन के मामले में भी बॉलीवुड हसीनाओं पर भारी पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर टीवी ऐक्ट्रेसेस का फैशन सामने आता हैं और सभी को पसंद आ रहा हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी ऐक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका फैशन और स्टाइल बहुत निखर कर आया हैं।
अनिता हसनंदानी
इस ऐक्ट्रेस का तो फेस ही ऐसा है कि वह चाहे ट्रडिशनल कपड़े ही क्यों न पहनें, उसमें भी अपने आप ग्लैमर का टच ऐड हो ही जाता है। अनिता हसनंदानी के इंस्टाग्राम पर ही नजर डाली जाए, तो उससे साफ हो जाता है कि इस अदाकारा के पास कपड़ों की कितनी वरायटी है, जिन्हें वह मौके और मूड के हिसाब से पहनती और खुद को प्रिटी लुक देती हैं।
जैस्मिन भसीन
स्वीट लुकिंग जैस्मिन जब स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं, तो उनका लुक सुपर ग्लैमरस लगता है। यह नैचरली ब्यूटीफुल अदाकारा ज्यादा एफर्ट के बिना भी सभी कपड़ों में अच्छी लगती है। डिजाइनर ड्रेसेस से लेकर जींस, शॉर्ट्स और बोल्ड ड्रेसेस में उनकी तस्वीरें बस देखते ही बनती है। यही तो वजह है कि जेस्मिन की एक-एक तस्वीर पर बड़ी संख्या में लाइक्स और तारीफों भरे कॉमेंट्स आते हैं।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने तो टीवी पर सीधी-सादी इमेज के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, लेकिन यह अदाकारा उन लोगों में से एक है, जो घर तक में स्टाइलिश अवतार में नजर आती है। इसकी झलक उनकी इंस्टा पिक्स में साफ दिखाई देती है। रुबीना को एक से बढ़कर एक फास्ट फैशन क्लोद्स में देखा जाता है, जो दूसरी लड़कियों को स्टाइल गोल्स देते नजर आते हैं।
हिना खान
हिना खान उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो नए-नए ट्रेंड के कपड़ों को ट्राई करना पसंद करती हैं। रेड कार्पेट से लेकर प्रमोशनल इवेंट्स तक में उन्हें ऐसे क्लोद्स में देखा जाता है, जिनमें वह कमाल की लगती हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण कान फिल्म फेस्टिवल भी है, जहां पर हिना खान की अपीयरेंस ने काफी तारीफें पाई थीं। ऐक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी तस्वीरें देखने के बाद उन्हें विदेश के नामी डिजाइनरों के कॉल्स आए थे, जो चाहते थे कि हिना उनके लेबल के कपड़े पहनें।
करिश्मा तन्ना
चाहे बोल्ड लुक हो या फिर ट्रडिशनल, करिश्मा तन्ना हर लुक में गॉरजस ही लगती हैं। शार्प फीचर्स और टोन्ड फिगर की मालकिन यह अदाकारा जो कपड़े पहनती हैं, उन्हें वह लेटेस्ट ट्रेंड्स के अनुसार फिल्टर ऐंड सिलेक्ट करती दिखती हैं। इन सब लुक्स के साथ करिश्मा की हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक ऑन पॉइंट होता है, जो उन्हें परफेक्ट लुक देते हुए, फैन्स के दिल चुरा लेता है।