अक्सर देखा जाता हैं कि चश्मा लगते ही लड़कियों का चेहरा मुरझाने लगता है और वे मायूस हो जाती हैं। क्योंकि लड़कियों को लगता हैं कि चहरे की वजह से उनके चहरे का आकर्षण कम हो गया हैं जो कि चिंता का विषय भी हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप अपने चहरे के अनुसार चश्मे का चुनाव करें जो कि आपके चहरे को ओर भी आकर्षक बनाएगा। आज हम आपको इसके ही कुछ टिप्स बताने जा रहे है कि किस तरह के चश्मे आपके लिए एरफ़ेक्ट रहेंगे।
चौकोर शेप
यदि आपका चेहरे चकोर है तो आप अपने चौकोर चेहरे के लिए ओवल या गोल फ्रेम के चश्मे का ही चुनाव करें। चौकोर चेहरे पर ऐसे चश्मे बहुत अच्छे लगते हैं। डायमंड शेप
आपका फेस ऊपर से काफी पतला होता है इसीलिए आपको ऐसे फ्रेम का चुनाव करना चाहिए जो आपकी आँखों की ओर ध्यान आकर्षित करें। और ऊपर के हिस्से में चौड़ाई ऐड करे। आप टॉप हैवी फ्रेम (Heavy Frame) चुन सकते है। आपके लिए कैट आई फ्रेम बेस्ट ऑप्शन है।
तिकोना शेप
तिकोने चेहरे पर अधिकतर ऐसे चश्मे अच्छे लगते हैं जिनका नीचे का हिस्सा अधिक चौड़ा होता है। इसके अलावा तिकोने चेहरे पर रिमलेस चश्मे भी जचते हैं।राउंड शेप
इस तरह के फेस शेप में चेहरे की लम्बाई और चौड़ाई बराबर होती है। इस शेप (Round Shape) के माथे और ठुड्डी के किनारे गोल और सॉफ्ट एंगल्स होते है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स आपके फेस को काफी सूट करेंगे। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स में ऐसे डिज़ाइन चुनें तो पतले हो और चीकबोन्स के ऊपर हो। आप कलर्ड फ्रेम्स भी चुन सकते है।