बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक एक तरफ जहां बेबाकी से अपनी बात सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। वहीँ दूसरी ओर अपनी स्टाइल और लुक के लिए भी पसंद की जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी रुबीना दिलैक का स्टाइलिश अंदाज फेंस को पसंद आता हैं। गर्मियों के इस सीजन में रुबीना दिलैक दिलकश अंदाज में दिखाई दी जो उन्हें कूल बनाता हैं। उनके इस आउटफिट ने सभी का ध्यान उनकी ओर खिंचा।
रूबीना दिलैक कैमरे में स्पॉट हुईं तो वो रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में रेडी थीं। इतने हॉट लुक को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे। ब्राउन कलर के ट्यूब टॉप में स्वीटहार्ट नेकलाइन बनीं है। वहीं दूसरी तरफ इसमे बलून शेप स्लीव जोड़ी गई है। जो इस आउटफिट में हॉटनेस ऐड करने के लिए काफी है। जबकि स्काई ब्लू डैमेज्ड जींस बोल्ड लुक दे रही है।
कमर पर गुची की ब्राउन बेल्ट लगाएं रूबीनी टोंड मिडरीफ फ्लांट करते दिखीं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस लुक को स्ट्रैपी हील्स के साथ मैच किया था। जिसके साथ गले में पहना नेकपीस बिल्कुल हटके लुक दे रहा था। रूबीना का ये लुक हर तरीके से स्टाइलिश नजर आ रहा था।