मैट मेकअप बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

जब ब्यूटी ट्रेंड की बात आती है, तो लंबे समय से मैट मेकअप महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप औल टाइम फ्रैश और सौफिस्टिकेटेड मेकअप लुक की ख्वाहिश रखती हैं, तो मैट मेकअप को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं। मैट लुक मिनिमल मेकअप लुक के साथ स्किन को ग्लोइंग, फ्रेश और नैचुरल बनाने पर फोकस करता है। इस प्रकार, ये आपके लुक को एक बोल्ड और खूबसूरत फिनिश प्रदान करता है। आईये जानते हैं मैट मेकअप से आप अपनी खूबसूरती कैसे बढ़ा सकते हैं।

मैट मेकअप प्रोडक्ट्स

मैट के मेकअप प्रोडक्ट्स औयल फ्री और पाउडर बेस्ड होते हैं। क्रीमी, ग्लौसी, शाइनी, शिमरी कौस्मैटिक की तरह ये औयली नजर नहीं आते और न ही इन का इफैक्ट गौडी होता है। इन का टैक्स्चर बहुत ही सौफ्ट ऐंड स्मूद होता है। इन्हें अप्लाई करने से चेहरा फ्रैश नजर आता है।

नो मेकअप लुक

मैट मेकअप लुक ने नो मेकअप लुक को मूल रूप दिया है जो कि आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इसे ऐसे तत्वों से बनाया जाता है जिनमें लो रिफलेक्टिव प्वाइंट होता है। इस बारे में मैटलुक कॉस्मेटिक्स के एमडी यशु जैन ने बताया कि ज्यादातर महिलाओं का मैट मेकअप पहली पसंद इसलिए बना हुआ है क्योंकि ये मिनिमल मेकअप लुक के साथ स्किन को ग्लोइंग, फ्रेश और नैचुरल बनाता है, जो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करता है।

40 प्लस महिलाओं के लिए एक बढ़िया विकल्प

यह न केवल बोल्ड लुक देता है, बल्कि शिमरी या डेवी की तुलना में लंबे समय तक चलने वाला है। यह ऑयली स्किन के लिए आदर्श है और झुर्रियों से भी ध्यान हटाता है। इसलिए, यह 40 के दशक में पहुंच चुकी महिलाओं के लिए एक बढ़िया विकल्प है। शाइन-फ्री लुक भी नए शेड को आजमाने का एक महीन तरीका है।

ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट

ऑयली स्किन वालों के लिए मैट मेकअप के साथ जीरो शिमर सबसे अच्छा लगता है। नैचुरल और शानदार लुक बनाने के लिए मैट मेकअप चेहरे पर कंटूरिंग होता है। फाउंडेशन से लेकर लिपस्टिक तक के इस मेकअप के लिए मेकअप उत्पादों की एक पूरी रेंज है। इनर आई कॉर्नर पर लगाया गया एक अलग शेड भी चलन में है।

लौंग लास्टिंग

चूंकि मैट कौस्मैटिक पाउडर बेस्ड होते हैं, इसलिए ये न तो जल्दी मिटते हैं और न ही फैलते हैं। अप्लाई करने के कुछ देर बाद ही ये जल्दी सैट हो जाते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं, जबकि क्रीमी और ग्लौसी कौस्मैटिक बहुत जल्दी चेहरे से उतर जाते हैं।