बारिश के मौसम में अपनाये ये फैशन टिप्स और दिखे स्टायलिश #Fashion Tips

बारिश का मौसम लडकियों के बहुत ही चुनौती भर रहता है क्यूंकि इस मौसम में ऐसे ही कुछ भी नही पहना जा सकता है। जो भी पहनना है उसे फैशन के अनुसार भी रहना है और साथ ही खुद को स्टायलिश भी रखना है।इसलिए ऐसे कपड़ो का चयन करना है जो हमारे लिए आरामदायक भी और अच्छे भी लगे।आज हम आपको इस मौसम में खुद को फैशन के अनुसार रखने के तरीको के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...

* इस मौसम में जीन्स, सूट आदि को अंदर ही रखे, इनके भीगने का डर बना रहता है। ऐसे में शॉट्स ड्रेस ही पहने। सूट फिर भी पहनना हो तो लेगिंग के साथ पहने।

* इस मौसम में स्कार्फ को पाने साथ ही रखे। दुपट्टे या चुन्नी की बजाये स्कार्फ का उपयोग करे। इससे आपको नया लुक भी मिलेगा।

* इस मौसम में सफ़ेद कपड़ो को न पहने बल्कि कलरफुल कपड़ो का चयन करे, क्यूंकि सेड कपड़े बारिश में भीगने से खराब हो सकते है,लेकिन कलरफुल कपड़े आपको स्टायलिश बनाये रखेंगे।


* स्टायलिश बने रहने के लिए प्लाजो, अफगानी आदि को आराम से पहन सकती है। इनकी लम्बाई घुटनों तक ही होनी चाहिए, फुल लेंग्थ नही होनी चाहिए।


* इस मौसम में कलरफुल ही हील्स का प्रयोग करे। ये आरामदायक भी होती है और साथ ही शॉट्स पर भी अच्छी लगती है।