हेयरस्टाइल में चूज करें ये बन स्टाइल, हर तरह के बालों के लिए परफेक्ट

दिवाली का त्योहार हमारे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं और इस दिन सभी सज-धजकर माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं। खासतौर से महिलाऐं इस दिन अपने पारंपरिक परिधानों के साथ सजने-सँवरने में लगी रहती हैं। महिलाऐं सजने-सँवरने के लिए कई चीजों की सहायता लेती है, जिसमें से एक है हेयरस्टाइल। इसलिए आज हम आपके लिए हेयरस्टाइल में बन के कुछ स्टाइल लेकर आए हैं जो आपके लुक को और निखारने का काम करेंगे। तो आइये ट्राई करके देखिए इन बन स्टाइल को।

* बी स्टाइल जूड़ा

बी स्टाइल जूड़ा आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। बेस्ट बात तो यह है कि लहंगे, सूट या साड़ी के ट्राई कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न पहनने जा रही हैं तो तब भी बी स्टाइल जूड़ा आपको परफेक्ट लुक देगा।

* ट्रेडिशनल बन

आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ ट्रेडिशनल बन ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं तो आपको इस जूड़े को बनाने के लिए हेयर डोनट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका जूड़ा आराम से बन जाएगा।

* आर्टिफिशयल फ्लोरल बन

छोटे बालों के लिए आर्टिफिशियल बन लेकर उसे सेट कर लें। इसे डिफरेंट दिखाने के लिए आप फूलों या गजरे का इस्तेमाल करें।

* मोगरा बन

अगर आपके बाल घने और लंबे है तो सिंपल जुड़ा बनाए और फिर उन्हें मोंगरा फ्लॉवर्स वाली एक्सेसरीज से स्पेशल लुक दें।

* साइड बन हेयरस्टाइल

ट्रैडीशनल लुक के साथ आप साइड बन हेयरस्टाइल भी चूज कर सकती हैं। यह बन बिल्कुल कान के पास होता है। इसे बनाने के लिए सारे बालों को एक साइड करके बन बनाएं। आप इसे फूलोें से फ्लोरल लुक भी दे सकती हैं।