दुल्हन के चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है नथ, ये 5 डिज़ाइन लेटेस्ट फैशन में

वेडिंग कलेक्शन में भी समय के साथ फैशन और ट्रेंड्स बदलते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें पहनने की परंपरा कभी नहीं बदलती। चाहे सिर पर लगने वाली बिंदी हो, चाहे सोने का सेट या मंगलसूत्र हो, ये चीजें पहनने की परंपरा कभी खत्म नहीं होगी, चाहे ट्रेंड कितना ही बदले। इसी तरह एक और चीज है हमेशा से दुल्हन के परिधान का हिस्सा रही है, वो है खूबसूरत नथ, जो कि एक रॉयल लुक देती है। नाक में पहने जाने वाली इस नथ के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है। नथ आपके पूरे लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. जूलरी चाहे कैसी भी हो, नथ की डिजाइन दुल्हन की खूबसूरती को चार- गुना बढ़ा देती है. इस बदलते ट्रेंड्स के साथ, हम आपको बताते हैं 5 शानदार नथ डिजाइन्स, जो शादी के दिन दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।

सिल्वर नथ

अपनी शादी में महारानियों सी दिखना चाहती हैं तो सिल्वर नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसका लाइट वेट न सिर्फ आपको आराम देगा बल्कि खूबसूरत भी लगेगा।दुल्हन की सिल्वर नथ देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जायेगा कि शादी के दिन पहनने के लिए सिल्वर जूलरी भी बुरी नहीं होती।

रॉयल कुन्दन नथ

कुन्दन वर्क के साथ तैयार की गई नथ दुल्हन के लिए बेहतर है जो कि उसे लाइट और क्लासी लुक देती है। नथ के आधे हिस्से पर कुन्दन और मोतियों का काम किया हो और छोटे मोती और छोटे फूलों की घड़ाई है जो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।

सिम्पल साउथ नथ

साउथ इंडियन लुक आपकी सुंदरता को और सुंदर बनाएगा। इसमें एक छोटा छल्ला होता है जिसमें लाल मनके घड़े गए हैं। यह एक सिम्पल लुक है लेकिन इससे आपका परिधान और मेक अप जमेगा।

बेस गोल्ड नथ


यदि आप मेकअप भारी करना चाहती हैं और नथ हल्की पहनना चाहती हैं तो आप गोल्ड बेस पर तैयार की गई नथ पहन है। इसका गोल्ड बेस मुख्य आकर्षण होता है। इसे एक रॉयल लुक देते हुये, इसमें एक छोटा हरा फूल होता है जिसके हर ओर एक मनका होता है, बाकी पर गोल्ड बेस होता है।

स्टडीड (जड़ाऊ) नथ

यदि आप लाइट के बजाय हैवी लुक पर जाना चाह रही हैं तो यह भी अपना सकती हैं। छोटे सरकल्स और फूलों की जड़ाई के साथ यह आपको ग्लेमरस लुक देगी। इसकी स्ट्रिंग पर छोटे मोती जड़े होते हैं और लटकन भी होती है। यह भारतीय शादी में आपको रॉयल लुक देगी।