इन नेल पेंट कलर्स को बनाए दुल्हन अपने हाथों की शान, पाएंगी आकर्षण

भारतीय शादियों में कई सारी रस्में होती हैं। और उन रस्मों में दुल्हन के हाथों की बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में अपने सबसे ख़ास दिन की तस्वीरों में अपने हाथों को ख़ूबसूरत दिखाने के लिए नेल आर्ट या मोहक नेल कलर्स का सहारा लें। हम यहां दुल्हन के लिए सही नेल कलर चुनना आसान कर रहे है क्योंकि हम लेकर आये है इस सीजन के बेस्ट नेल कलर्स को जो दुल्हनो को खूब पसंद आयेंगे ।तो आइये डालते है उनपे एक नजर ।

ज़रूरी है सही चुनाव

आपके पास दो विकल्प होते हैं-या तो आप हर अवसर के मुताबिक़ अपने नेल पेंट को बदलें या फिर कोई ऐसा रंग चुन लें जो आपकी हर पोशाक पर जंचें। यदि आपके पास दो फ़ंक्शन्स के बीच अच्छा-ख़ासा समय है तो नेल कलर बदलने का विचार अच्छा है। लेकिन कई बार हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हम पहले लगे नेल पेंट को निकालें और फिर दूसरा रंग लगाएं। अतः सबसे सही विकल्प होगा पूरे दिन के लिए एक ही रंग का चुनाव करना। वहीं यदि आप नेल आर्ट चुन रहीं हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि यह कई सारे फ़ंक्शन्स तक टिका रहेगा।

यूं चुने रंग


दुल्हनों के लिए एक रंग है एड जो हमेशा ही कारगर साबित होता है, वह है लाल रंग। आप लाल के सौम्य से लेकर ब्राइट तक कई सारे शेड्स में से अपनी पसंद और पोशाक के मुताबिक़ चुन सकती हैं। यह शेड कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता। लेकिन यदि आप पेस्टल शेड्स वाली पोशाक पहननेवाली हैं तो लाल रंग का चुनाव न करें।

मोहक गुलाबी

ब्राइडल शेड्स में गुलाबी रंग भी काफ़ी पसंद किया जाता है। फ़िलहाल बेबी पिंक नेल पॉलिश और उस पर ग्लॉसी टॉप कोट काफ़ी चलन में हैं। हालांकि पिछले सीज़न मैट ख़ूब चलन में थे, लेकिन इस सीज़न ग्लॉसी नेलपेंट्स का जादू चल रहा है। यदि आप चाहें तो गुलाबी के हल्के-गहरे दो शेड की मदद से आप ऑम्ब्रे इफ़ेक्ट भी पा सकती हैं।

न्यूड और चमकीला

यदि आपने एक ही नेल पेंट को सभी अवसरों पर लगाए रखने का निर्णय किया है तो न्यूड टोन नेल पॉलिश का चुनाव आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेगा। क्योंकि न्यूड टोन नेल पॉलिश हर तरह की पोशाक पर ख़ूब जंचती हैं। आपको ज़रूरत है तो केवल न्यूड नेल पेंट पर प्लेन ग्लिटर टॉप कोट लगाने की। आप चाहें तो पूरे नाख़ून पर ग्लिटर लगाने के बजाय केवल सिरों पर भी ग्लिटर आज़मा सकती हैं।

मेटैलिक शेड्स

आप सिल्वर और गोल्ड मेटैलिक रंगों का भी चुनाव कर सकती हैं। ये भारतीय परिधानों के साथ जंचते हैं। लेकिन मेटैलिक शेड्स में सादे रंगों के विपरीत ग्लॉसी के बजाय इस सीज़न मैट लुक का चलन है। आप किसी भी रंग के साथ मेटैलिक शेड से नेल आर्ट कर अपने नाख़ूनों को ख़ूबसूरत बना सकती हैं।