येलो कौम्बिनेशन बनेगा आपका विंटर स्टाइल, मिलेगा ब्यूटीफुल और एलीगेंट लुक

सर्दियों में अगर आप भी अपने वार्डरोब में कुछ ड्रेसेज का कलर चेंज करने की सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे। सर्दियों में ज्यादातर लोग ब्राइट कलर पहनना पसंद करते है, जिससे वह सुंदर दिखने के साथ-साथ ब्यूटीफुल और एलीगेंट भी दिखें। तो आज हम आपको ट्रेंडी कलर के कुछ पार्टी, वेडिंग और औफिस के लिए येलो के कुछ कौम्बिनेशन बताते हैं, जो आपके लुक को और भी ब्यूटिफुल बना देगा।

ऑफिस के लिए येलो ड्रैस

वैसे तो ऑफिस में ब्राइट कलर पहनने से पहले एक बार सोचना पड़ता है , लेकिन फॉर्मल वियर में अगर येलो कलर पहनने का मन है तो आप येलो का लाइट शेड पहन सकती है। ब्लैक बटन की येलो लाइट शेड की शर्ट के आप सिंपल ब्लैक ट्रॉउज़र ट्राय कर सकती हैं। साथ ही अगर इसे हील्स के साथ इस ड्रैस को कैरी करेंगी तो ब्यूटीफुल के साथ-साथ आप एलिगेंट दिखेंगी।

शादियों के लिए बेस्ट है येलो कलर

हर भारतीय शादी में इंडियन और ट्रैडिशन ड्रेस पहनी जाती है, लेकिन अगर आप उसमें येलो कलर के लहंगे या सूट के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी ट्राई करेंगी तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा

येलो रफल गाउन

आजकल फैशन में गाउन बहुत पौपुलर है। अपने पार्टनर के साथ बीच पर जाने की तैयारी कर रहीं है तो आप सनशाइन येलो कलर की औफ-स्लीव फ्लौवर प्रिंटेड गाउन को एक सुंदर कैप के साथ ट्राई कर सकती हैं, जिसमें आप खूबसूरत और ग्लोइंग लगेंगी।

जंपसूट

इन दिनों जंपसूट का काफी ट्रेंड है। जो कि हॉट लुक के साथ-साथ आपको कंफर्ट भी कराता है। लाइट कलर के इनर पर येलो कलर का जम्प सूट आपको सर्दियों में ठंड से भी बचाएगा और स्मार्ट लुक भी देगा।

पाजिटिविटी देता है येलो कलर

कलर थेरेपी में पीला रंग पहनने से हमारी सोच पॉजिटिव होती है। सुर्य का रंग भी पीला होता है जो हमारे लिए नया सवेरा लेकर आता है इसलिए पीला रंग पहनने से खास लाभ मिलता है और जीवन को नयी प्रेरणा मिलती है।