दूल्हे के ऑउटफिट में भी हो रही स्टाइलिश लुक की मांग, यहां से ले इसके टिप्स

अपनी शादी में स्टाइलिश और परफेक्ट नजर आना सिर्फ लड़कियां ही नहीं चाहती बल्कि लड़के भी अपने आप को स्टाइलिश लुक में देखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए मानें तो फ्लोरल प्रिंट विशेषकर लड़कियों के लिए जाना जाता है। लेटेस्ट व सीजनल ट्रेंड के अलावा लड़कों में भी फ्लोरल प्रिंट के ऑउटफिट और एक्सेसिरीज पसंद किये जा रहें हैं। कई फैशन डिज़ाइनर इन दिनों दूल्हे के ऑउटफिट में फ्लोरल प्रिंट को जोड़ने लगे हैं। इस बार सीजन में ये काफी पसंद किया जा रहा है। आईये नजर डालते है दूल्हे के ऑउटफिट में आ रहे बदलावों को -

फ्लोरल कुर्ता शेरवानी

अभी तक शादी के लिए दूल्हे की शेरवानियाँ लाइट कलर में जरदोजी वर्क के साथ पसंद की जा रही थी। लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है। अब शेरवानियों में फ्लोरल प्रिंट आ गए हैं। यही नहीं इसके साथ पहने जाने वाले चूड़ीदार पायजामे के लिए फ्लोरल फैब्रिक लिया जा रहा है। फ्लोरल प्रिंट में ब्राइट और लाइट कलर दोनों चलन में हैं।

मॉडर्न और ऑथेंटिक लुक के लिए धोती

शॉर्ट कुर्ता और बंद गला वेस्टकोट तो काफी वक्त से ट्रेंड में है। जो इस साल भी ग्रूम्स के फेवरेट आउटफिट्स में से एक रहे। धोती पहनना आपको एक बार को थोड़ा ऑर्थोडॉक्स लग सकता है, लेकिन यकीनन ये वेडिंग हो या फेस्टिवल आपको मॉडर्न और ऑथेंटिक लुक देगा।

स्टोल का जलवा

ज्यादातर इंडियन आउटफिट बिना स्टोल के अधूरे से लगते हैं। शायद यही वजह रही कि वेडिंग के हर एक फंक्शन में पहने जाने वाले आउटफिट्स के साथ स्टोल का जलवा रहा बरकरार। लाइट से लेकर डार्क हर एक रंग में इन्हें बहुत पसंद किया गया ।

सिल्क है सदाबहार

सिल्क कुर्ता और पायजामा हमेशा हर किसी के पसंद के कॉम्बिनेशन और ऑप्शन है। ये आपको रिच और रॉयल लुक देते हैं। किसी भी फंक्शन में अगर ट्रेडिशनल टच चाहिए तो बिंदास होकर सिल्क चुन सकते हैं। इसी यूनिक चीज़ ने ग्रूम्स को भी अट्रैक्ट किया और प्री-वेडिंग से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग तक में सिल्क छाए रहे हैं।

ब्लैक का जादू

पहले के समय में शादी में ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनना अच्छा नहीं माना जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों से वेडिंग, रिसेप्शन से लेकर हर उस इवेंट पार्टी में जहां लुक में स्टाइल की जरूरत थी, ब्लैक कलर ने अपना जादू दिखाया।