कुछ लोगों मानना है कि सर्दियों में फैशन की कोई जगह नहीं होती, लेकिन ये सरासर गलत है।फैशन-परस्तों के लिए सर्दियां आते ही एक नए तरह के फैशन का आगमन हो जाता है और स्कार्व्स, मफलर्स और स्वेटर का चलन जोरों से चालू हो जाता है। आइए जानते हैं इस विंटर सीजन कौन से रंग और किस तरह के कपड़े पहनकर आप सर्दी से अपना बचाव भी कर सकती हैं और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।
सर्दियों के रंगसर्दियों में ज्यादातर सी ग्रीन, पिंक, ब्लू, पर्पल और डार्क ब्राउन कलर फैशन में रहते हैं। आप इन कलर्स में हाईनेक स्वेटर, जैकेट या फिर कॉलर वाली ब्लेजर ले सकती हैं। इस सीजन में इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।
कोट्सविंटर में कोट्स काफी स्टाइलिश और स्मार्ट लगते हैं। उसमें भी भड़कीले रंग काफी अच्छे लगते हैं, जैसे लाल, नारंगी और पर्पल रंग। काले और सफेद रंग के कोट काफी आम हो गए हैं, पर फिर भी हमेशा अच्छे दिखते हैं।
कफ्तान ड्रेसइस विंटर्स ढीली ढाली कफ्तान ड्रेसेज का जलवा रहेगा। फ्लोरल प्रिंट तो हमेशा ही फैशन में रहता है लेकिन अगर आप इससे इतर कुछ आजमाना चाहती हैं तो आप एनिमल प्रिंट या स्क्रीन प्रिंट कफ्तान ड्रेसेज भी ले सकती हैं। अगर आप नेकपीस कैरी करना चाहती हैं तो इसके साथ कंट्रास्ट या मिक्स एंड मैच करके ले सकती हैं।
लॉन्ग कोट्सइस विंटर्स लंबे समय बाद एक बाद फिर लॉन्ग कोट्स इन फैशन हैं। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। फैब्रिक व टेक्सचर में भी आप कोई भी ड्रेस ले सकती हैं। आप पैचवर्क, प्रिंट या किसी तरीके की कढ़ाई किया हुआ कोट भी आजमा सकती हैं।
बूट्सविंटर में बूट्स का अलग ही स्टाइल रहता है। इनमें काला, भूरा और मटमैला रंग काफी अच्छा लगता है। बूट्स में काफी वैराइटी भी आती है, एंकल की लंबाई जितने बूट्स के साथ- साथ नी की लंबाई तक बूट्स उपलब्ध होते हैं। जब भी आप बूट्स लेने जाएँ तो क्विल्टिड या लेस वाले बूट्स लें, इससे आपके पैर ठण्ड में सुरक्षित रहते हैं।