आपके लुक में चार चाँद लगाएगी ब्लाउज की ये स्टाइलिश डिज़ाइन

साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर मौके पर जंचता है। ऑफिस में फार्मल लुक हो या फिर किसी पार्टी में पार्टीवियर लुक। हर जगह साड़ी फिट बैठती है। एक अच्छा और खूबसूरत ब्लाउज, साड़ी की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।आमतौर पर लड़कियां शादी के अलग-अलग फंक्शन्स पर अलग-अलग कलर और डिजाइन की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने किसी करीबी की शादी में साड़ी पहनने वाली हैं, तो इन स्टाइलिश ब्लाउज नेक डिजाइन्स को जरुर ट्राई करें।

एल्बो लेंथ

आमतौर पर साड़ी के साथ ब्लाउज की स्लीव को महिलाएं चार या पांच इंच रखना पसंद करती हैं। हांलाकि ये स्टाइल बहुत ही पुराना और साधारण है। तो इस बार अपनी साड़ी को नया लुक देने के लिए कोहनी तक की स्लीव वाले ब्लाउज बनवाएं। रोजाना पहनने वाली साड़ी में भी नया अंदाज आएगा और ये देखने में भी खूबसूरत लगेगा।

बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन

बैकलेस ब्लाउज लड़कियों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह का ब्लाउज उन्हें सेलेब्स वाला लुक देने में मदद करता है। आमतौर पर ये ब्लाउज लाइट वेट साड़ियों के साथ पहना जाता है। अगर आप शादी में कोई लाइट वेट साड़ी पहनने वाली हैं, तो ये डिजाइन ट्राई करें।

स्वीटहार्ट पैटर्न

नैकलाइन के अंदर स्वीटहार्ट पैटर्न चोली कट में प्रचलित है। इस से ब्राइड मौडर्न और यंग लगती है। ब्लाउज के स्लीव्स, दुपट्टे के बौर्डर आदि पर भी ब्राइडल और ग्रूम का नाम लिखवा दिया जाता है। इस से एक सुनहरा लुक उभरता है।

कट आउट बैक

अगर बैकलेस ब्लाउज आपके लिए कुछ ज़्यादा ही ओपन है तो आप कट-आउट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज की बैक पर आपके बॉडी टाइप को सूट करने वाला शेप कट किया जाता है। कट-आउट्स में चौकोर, त्रिकोण, आयत और गोलाकार काफी डिमांड में है।

तीन चौथाई स्लीव

केवल कोहनी तक ही नहीं अगर आप किसी साधारण सी साड़ी को नया लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज को नया लुक दें। तीन चौथाई बांह वाले ब्लाउज हैवी बाजुओं को छिपाएंगे। साथ ही इससे लुक भी ग्रेसफुल नजर आएगा।