बदलते मौसम ने अपने अंदाज दिखने शुरू कर दिए हैं और आने वाली गर्मियों का अहसास दिलाना शुरू कर दिया हैं। मौसम के बदलते ही हमें भी मौसम के हिसाब से बदलना पड़ता हैं और अपने रहन-सहन पर ध्यान देना पड़ता हैं। इस बदलाव में सबसे ज्यादा बदलता है वार्डरोब में रखा हमारा कपड़ों का कलेक्शन। खासकर कि महिलाओं के कपड़ों में बहुत अंतर आता हैं। गर्मियों के इस मौसम में महिलाऐं अपना वार्डरोब ऐसे कपड़ों से सजाती हैं जिसमें वे अट्रेक्टिव, स्टाइलिश और खूबसूरत दिखे। इसलिए आज हम लेकर आये हैं कुछ ऐसी कुर्तियों के आप्शन जो गर्मियों के इन दिनों में आपको स्टाइलिश बनाये। तो आइये जानते हैं इन कुर्तियो के बारे में।
* स्लिट कुर्ती : अगर आप ग्लैमरस दिखना चाहती है, तो स्लिट कुर्ती पहनें। इसमें आगे की तरफ़ या साइड में कमर से ऊंची स्लिट होती है। इनको कढ़ाई वाली सिगरेट पैंट्स के साथ पहनें, या बहुत घेर वाले पलाज़ो के साथ।
* धोती स्टाइल कुर्ती : इस स्टाइल में कुर्तियों की बनावट धोती जैसी दिखाई देती है। दोनों तरफ चुन्नटें इसका अट्रैक्शन बढ़ाती हैं। बेल्ट साथ सिली हो, तो और भी आकर्षक लगती है।
* टेल कट कुर्ती :
ऐसी कुर्तियां आगे या पीछे से किसी एक तरफ छोटी होती हैं, जिसकी वजह से उससे किनारे का लम्बा भाग पूंछ यानी टेल जैसा दिखता है।उनका दोहरा रूप इन दिनों फैशन में है।
* इन्डो-वेस्टर्न कुर्ती :
वेस्टर्न और इंडियन फैशन को मिलाकर बनाई गई, यह कुर्तियां बहुत ही सुंदर दिखती हैं। खास नेकलाइन्स, स्लीव्स में एक्सपेरिमेंट कर इन्हें वेस्टर्न टच दिया जाता है। इसमें जॉर्जेट जैसे शीयर मैटेरियल का इस्तेमाल होता है।
* काफ्तान स्टाइल कुर्ती :
ऐसी कुर्तियां लेडीज़ के वार्डरोब का बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं। ढीली-ढाली कुर्तियों के साथ खुली बांहों वाली ड्रॉप स्टाइल इन्हें ग्लैमरस बनाती हैं। इसी वजह से ये काफी कम्फर्टेबल भी होते हैं।
* एम्पायर वेस्ट कुर्ती :
ऐसी कुर्तियां एम्पायर वेस्ट गाउन के फैशन से इंस्पायर होकर बनाई गई हैं। इनकी ख़ासियत होती है कि कमर तक ये फिटेड होती हैं और उससे नीचे गाउन की तरह फ्लो करती हैं।