साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिससे महिलाओ की सुंदरता निखर उठती है। लेकिन फिर भी बहुत-सी लड़कियां हैं जो ऑफिस या अपने वर्कप्लेस पर साड़ी पहनने से कतराती हैं। इसकी कई वजहें हैं - कुछ इसमें कॉन्फिडेंट और कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं, तो कुछ इसे सही से पहन नहीं पाती, तो वहीं कुछ लड़कियों को ये ज़्यादा पसंद नहीं होती। मगर इन सब फैक्टर्स के बावजूद कुछ लड़कियों के लिए वर्कप्लेस पर साड़ी पहनना उनकी ज़रूरत या मजबूरी बन जाती है। यहां हम ऐसे ही कुछ बहुत अहम पॉइंट्स डिस्कस कर रहे हैं जिनका ध्यान रखते हुए आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं बिल्कुल परफेक्ट साड़ी।
बॉडी शेप का रखें ध्यान बॉडी शेप हर किसी की अलग-अलग होती है। जरूरी नहीं कि जो साड़ी दूसरों पर अच्छी लग रही है, वह आप पर भी शूट कर जाएगी। इसलिए सबसे पहले तो अपने बॉडी शेप को आपको समझना होगा और साड़ी भी उसी के मुताबिक पहननी होगी। यदि आप प्लस साइज की हैं तो ऐसे में आपको कॉटन वाली साड़ी की बजाय शिफॉन या फिर इटालियन सिल्क फैब्रिक वाली साड़ी लेनी चाहिए। वहीं, आप यदि स्किनी हैं तो ऐसे में बनारसी सिल्क या फिर नेट या कॉटन साड़ी आप पहन सकती हैं।
कॉटन साड़ी कॉटन साड़ी हमेशा से फैशन में रहा है जिसका स्टाइल कभी भी पुराना नहीं होता है। अगर देखा जाए तो गर्मियों के हिसाब से यह फैब्रिक न केवल स्टाइल में अच्छा होता है बल्कि आपको कम्फर्ट भी देता है। ऐसे में, आप अपने ऑफिस में बॉर्डर वर्क वाली कॉटन की साड़ी पहन कर जा सकती हैं जो आपको फॉर्मल लुक देने का काम करता है।
रंग पर भी ध्यान दें
रंग का भी आपकी पर्सनैलिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है। जब भी आप अपने लिए साड़ी का चयन करती हैं तो उसका फेब्रिक देखने के साथ-साथ उसके रंग पर भी ध्यान रखें। साड़ी के रंग का चुनाव अपने स्किन टोन से मैच करते हुए ही पहनें । इससे साड़ी आपके ऊपर खिलकर सामने आएगी। ऑफिस के लिए साड़ी चुनते वक्त आप ब्लैक और नेवी ब्लू जैसे डार्क कलर्स पहन सकती हैं। इसके अलावा पाउडर ब्लू, लैवेंडर या बेबी पिंक जैसे पेस्टल शेड्स भी पहन सकती हैं, ग्रीन और पर्पल जैसे ज्वेल टोन्स भी। बस ध्यान रहे कि आप नियॉन या फ्लोरोसेंट कलर्स जैसे लाउड और झटांग कलर्स ना पहनें और ना ही सतरंगी यानि कि मल्टी-कलर्ड साड़ियां।
फैब्रिकऑफिस या फॉर्मल सेटिंग में पहने जाने वाली साड़ी चुनते वक्त उसके फैब्रिक का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है। ऑफिस में हर वक्त प्रेज़ेंटेबल लगना और अपने आप को स्मार्ट्ली कैरी करना बहुत ज़रूरी है इसलिए ऐसे फैब्रिक्स में साड़ी चुननी चाहिए जो इसमें आपकी मदद कर सकें। बहुत-सी लेडीज़ को रोज़ाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना पड़ता है या फिर शेयरिंग कैब लेनी पड़ती है। इस स्थिति में ऐसे फैब्रिक्स चुनें जो हों लाइटवेट, ईज़ी टू कैरी और लो-मेंटनेंस हों। क्रेप, मलमल, जॉर्जेट और रॉ सिल्क ऐसे में अच्छे ऑप्शन्स हैं।
पिनअप ठीक से करेंसाड़ी पहनने के बाद यदि परफेक्ट लुक पाना है तो ऐसे में इसे सही तरीके से पहनने के साथ पिनअप करना भी बहुत ही जरूरी है। साड़ी पहनाने के बाद यदि आप खुद को फ्री महसूस करना चाहती हैं तो इनका इस्तेमाल आपको साड़ी पहनने पर करना ही पड़ेगा। पिन को प्रयोग में लाने से साड़ी आपकी हिलती नहीं है। इससे आप घंटों साड़ी पहन कर आराम से रह सकती हैं।