विंटर वेडिंग में चाहे आप ब्राइडल हो या नही, लेकिन स्किन का ख्याल रखना जरूरी है। विंटर में कईं ऐसी प्रौब्लम आती है, जिनके कारण वेडिंग सीजन में आपकी खूबसूरत कम हो जाती है। इसीलिए आज हम आपको विंटर वेडिंग से जुड़ी जरूरी बाते बताएंगे, जिनसे आप अपनी स्किन को विंटर वेडिंग में खूबसूरत दिखा सकती हैं।
शादी से 6 महीने पहले ही कराएं ट्रीटमेंटअगर आपको अपने चेहरे का कोई ट्रीटमेंट करवाना है या फिर चश्मे की जगह पर लेंस लगवाना हो या ऐसा ही कोई और काम तो उसे आखिरी वक्त के लिए न छोड़ें। शादी के 6 महीने पहले ही ऐसे ट्रीटमेंट करवा लें, ताकि आप उनके साथ पूरी तरह से कंफर्टेबत हों।
स्किन को रखें मौश्चराइज्डमेकअप बिल्कुल फ्लालैस दिखे इसलिए जितना हो सके अपनी स्किन को मौश्चराइज़्ड करें ।ड्राई या फ्लेकी स्किन पर मेकअप कभी अच्छा नहीं लगता ।समय-समय पर खुद को पैंपर करें और चेहरे को एक्सफोलिएट व मौइश्चराइज करें।
आई मेकअप का ध्यान रखें
भारी लाल या हरे रंग के लहंगे या घाघरे के साथ आंखों पर स्मोकी या बोल्ड मेकअप बहुत अच्छा लगता है। दुल्हन के लिए गोल्ड आई मेकअप कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। हालांकि, अपनी पसंद से स्मोकी, डार्क आई मेकअप भी कर सकती हैं।
लिप्स का रखें ख्यालशादी के दिन होंठ सूखे ना लगे इसलिए ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें जिसमें बीज वैक्स मौजूद हो। इससे आपके होंठ हाइड्रेटेड एवं मौश्चराइज़्ड बन जाएंगे ।बात आए कलर की तो ब्राइट शेड्स जैसे कोरल या डीप रेड का चुनाव करें इससे आप ट्रेंडी दिखाई देंगी।
हाइलाइट का प्रयोग करेंशिमर और ग्लिटर का प्रयोग इतना अधिक न करें कि चेहरा चमकीला लगने लगे। चाहें तो हाइलाइट भी प्रयोग कर सकती हैं। नाक, चिन और माथे को हाईलाइट करना ना भूलें।