गर्मियों में करिश्मा तन्ना का यह ग्रीन आउटफिट ला रहा बहार, फैंस खूब कर रहे पसंद

करिश्मा तन्ना को अपने लुक के लिए जाना जाता हैं जो कि सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कई टीवी शो के साथ फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती के साथ आकर्षक लुक से फैंस पर खूबसूरती का कहर बरपाती रहती हैं। हाल ही में करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर ग्रीन आउटफिट में अपना लुक शेयर किया हैं जो कि गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं और सभी की नजरों को अपनी ओर खींच रही हैं।

करिश्मा ने ग्रीन कलर का टॉप और स्कर्ट पहना है। स्कर्ट और टॉप दोनों एक ही कपड़े से बना है इसलिए पूरा ड्रेस एक सा दिखाई दे रहा है। ग्रीन कलर पर लाल रंंग के चौकोर प्रिंट हैं। यह एक फुल लेंथ फिशकट स्कर्ट है, जिसमें लेगकट भी दिया हुआ है और इसे पफ स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप से साथ पहना है। करिश्मा इतनी लंबी होने के बावजूद भी इस आउटफिट में लो- एंगल तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं। वे खड़े होकर, मुस्कराकर, कमर पर हाथ रखकर, बैठकर तरह-तरह से पोज दे रही हैं। अगर आपको तस्वीर क्ल्कि कराने के लिए कोई पोज ध्यान नहीं आ रहे हैं, तो यह तस्वीरें आपकी सहायता कर सकती हैं।

करिश्मा ने अपने समर लुक के साथ सामान्य मेकअप किया हुआ है और गले में एक सिल्वर चेन है। पैरो में सुनहरे रंग की चप्पल हैं और एक पैर में काले रंग का डोरा बांधा हुआ है। बालों को खुला रखने के बजाय उन्होंने बीच में से पार्टिशन कर उन्हें बांधकर रखना पसंद किया है। पोनीटेल करिश्मा पर अच्छी लग रही है। करिश्मा ने अपने कैप्शन में लिखा है कि यह भी बीत जाएगा। साथ ही वे ‘ वियर योर क्राउन एंड स्टैंड टॉल’ का संदेश दे रही हैं, जिस पर कि प्रशंसक उन्हें कह रहे हैं कि अब इससे ज्यादा और भी क्या लंबा होना है। करिश्मा की यह ड्रेस नौटंकी से है और स्टाइलिंग सृष्टि गुप्ता ने की है। तस्वीर क्लिक स्वीमिंग पूल के बैकग्राउंड पर की हैं।