जाह्नवी कपूर का अब तक का सबसे अनोखा लुक, फूलों से सजी साड़ी ने खींचीं सबकी नजरें

जल्द ही फिल्म परम सुंदरी में नजर आने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने फैशन स्टाइल से भी चर्चा में हैं। हाल ही में रिलीज हुए गाने भीगी साड़ी में उनकी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। गाने के बाद अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उन्होंने इस मौके पर एक ऐसी साड़ी पहनी, जिसे देखकर नजरें हटाना मुश्किल था।

फूलों की साड़ी में एलिगेंट अंदाज

प्रमोशनल इवेंट में जाह्नवी ने एक खूबसूरत फ्लोरल साड़ी को बेहद ग्रेस के साथ कैरी किया। यह साड़ी नाज़ुक फूलों के जाल जैसी डिज़ाइन से सजी थी, जो उनकी पर्सनैलिटी के साथ बखूबी मेल खा रही थी। उनका यह अंदाज देखकर फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया लुक

जाह्नवी ने अपने इस अनोखे अंदाज की झलक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ साझा की। वीडियो में वह सॉफ्ट पिंक कलर की साड़ी में बेहद रॉयल और फ्रेश लुक में नजर आ रही हैं। उनकी साड़ी का पल्लू खास तौर पर फूलों की कलियों से बुना गया था, जो इसे बेहद यूनिक टच दे रहा था।

तोरानी ऑफिशियल की कस्टममेड क्रिएशन

यह खास साड़ी फैशन लेबल तोरानी ऑफिशियल की कस्टममेड क्रिएशन है। हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी के बॉर्डर पर पिंक फ्लोरल एंब्रायडरी की गई थी, जो इसके डिज़ाइन को और भी खूबसूरत बना रही थी। पल्लू के नाज़ुक फ्लोरल नेट पैटर्न ने इसे बिल्कुल हटके बना दिया।

स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज ने बढ़ाई खूबसूरती

साड़ी के साथ जाह्नवी ने मैचिंग पिंक ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना, जिस पर भी साड़ी के बॉर्डर से मैच करती फ्लोरल एंब्रायडरी थी। ब्लाउज का मॉडर्न कट और डीटेलिंग साड़ी के पारंपरिक लुक के साथ एक परफेक्ट फ्यूजन बना रहा था।

मिनिमल ज्वेलरी और परफेक्ट मेकअप


जाह्नवी ने इस फ्लोरल आउटफिट को स्मार्टली सिर्फ एक फ्लावर-शेप्ड रिंग के साथ पेयर किया, जिससे उनका लुक और भी क्लासी लग रहा था। मेकअप में ड्यूई बेस, हल्के ब्लश्ड चिक्स, न्यूड आईशैडो, हाईलाइटर और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक ने उनके लुक को बैलेंस और फ्रेश रखा। उनका यह संपूर्ण अंदाज इस बात का सबूत है कि सिंपल और एलिगेंट स्टाइल भी सबका दिल जीत सकता है।