फैशन की दुनिया पर छाया नियोन का क्रेज, बनाए अपने वॉर्डरोब का हिस्सा

एसिड ग्रीन, म्यूटेड नियॉन पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू, फ्लोरोसेंट ग्रीन। ये वो रंग हैं, जो नियॉन रंग समूह का हिस्सा हैं। ये वही नियॉन कलर हैं,जिसकी खुमारी फैशन की दुनिया पर छाई हुई है। आजकल इस रंग को कपड़ों में ही नहीं, बल्कि फुटवियर और एक्सेसरीज में भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन नियॉन रंगों को अन्य कौन-से रंगों के साथ पहनना है, यह भी एक बड़ी सूझबूझ का काम है। चमकीले नियॉन रंग ट्रेंड को अपना पाना थोड़ी टेढ़ी खीर है। कैसे नियॉन रंगों को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं आईये जानते है-

डैनिम विद नियोन

आजकल कई सेलिब्रिटीज नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर रहीं हैं , डेनिम शौर्ट्स के साथ नियोन टौप कैरी करके आप फैशन ट्रैड को फॉलो करते हुए खूबसूरत लग सकती है। डेनिम जीन्स पर लॉन्ग शर्ट्स और टी-शर्ट्स में नियोन कलर बहुत कूल लुक देते हैं।

हल्के और सॉफ्ट रंगों के साथ ही पहनें नियोन

आपको भले ही मैचिंग का बहुत शौक हो, लेकिन जब बारी नियॉन की आए तो आपको मैचिंग का फंडा दिल से निकाल ही देना चाहिए। नियॉन रंगों को सिर्फ हल्के और सॉफ्ट रंगों के साथ पहना जाना चाहिए । इस तरह ये रंग आपकी ड्रेस में शामिल भी हो जाएगा और दूसरों की आंखों को चुभेगा भी नहीं।

नियोन गाउन

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में कुछ नया ट्राय करना चहती हैं तो नियोन कलर में नेट गाउन ट्राय कर सकती हैं। ये आपको पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएगा।

नियॉन एक्सेसरीज


सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि नियॉन रंगों वाले बेल्ट या पर्स भी आपके आउटफिट को अनोखा लुक दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि नियॉन रंगों में कपड़े चुनें तो एक्सेसरीज हमेशा ऐसे रंगों की इस्तेमाल करें, जो पूरे अंदाज में संतुलन लाए। मन में इन रंगों को लेकर ज्यादा ही पशोपेश हैं तो कपड़ों से पहले नियॉन रंगों में एक्सेसरीज खरीदें।

बॉडी शेप के अनुसार चुनें नियोन कलर

पियर शेप फिगर है तो नियॉन रंग टॉप में पहनें।एपल शेप फिगर है तो नियॉन बॉटम में ही पहनें। आपके शरीर का निचला हिस्सा भारी है और आप बॉटम नियॉन रंग में पहनेंगी तो और ज्यादा मोटी लग सकती हैं। इसलिए यह रंग टॉप में पहनना अच्छा होगा।