आप सभी सुरवीन चावला को तो जानते ही हैं जिन्होनें हेट स्टोरी 2 में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सुरवीन कई टीवी सीरियल में भी कम कर चुकी हैं और कई शो होस्ट भी किए है। लेकिन हेट स्टोरी 2 फिल्म में अपने बोल्ड सींस की वजह से उन्होंने सुर्खियाँ बटोरी थी। वही सुरवीन अपने बोल्ड लुक के साथ देसी लुक के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही सुरवीन ने फोटोशूट करवाया है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत और फिट नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर वो अक्सर ही अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लेकिन इस बार साड़ी लुक में सुरवीन की तस्वीरें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।
सुरवीन ने इस फोटोशूट के लिए डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई सितारों से सजी साड़ी पहनी है। वहीं इस साड़ी को और भी ज्यादा ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज के साथ मैच किया गया है। जिसकी डीप स्वीटहार्ट कट नेकलाइन बोल्ड लुक दे रही है। वहीं सुरवीन ने इस सितारों वाली साड़ी के साथ मैचिंग का चोकर नेकपीस पहन रखा है।जबकि बात करें मेकअप की तो सुरवीन हमेशा की तरह अपने खास नो आई मेकअप के साथ ड्यूई मेकअप मे नजर आईं। जिसके साथ पोकर स्ट्रेट हेयर मैच किया गया है। वहीं सुरवीन की ये स्टाइल भी काफी मशहूर स्टाइलिस्ट ने की है।