हैंडबैग्स बन रहे आज के फैशन का हिस्सा, जानें इनके बारे में

किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए आपने डिजाइनर आऊटफिट पहना है तो हाथ में सिंपल-सा हैंडबैग आपको डल लुक दे सकता है। यदि आप भी अपनी लुक को कंप्लीट स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो अपने डिजाइनर आऊटफिट के साथ हैंड बैग भी स्टाइलिश व ट्रैंडी ही इस्तेमाल करें। आजकल हैंड बैग केवल सामान रखने के लिए इस्तेमाल में नहीं लिया जाता है। बल्कि ये आपके स्टाइलिश लुक में जान डाल देता हैं। आप भले ही सिंपल कपड़े पहनें लेकिन अगर आपका हैंडबैग स्टाइलिश डिजाइन का है तो इससे भी आपका लुक स्टाइलिश बनता है। मार्किट में इन दिनों कई तरह की स्टाइल वाले हैंडबैग मौजूद हैं।

स्लिंग बैग्स

अगर आप अपने स्टाइल को मिक्स एंड मैच करना चाहती हैं तो स्लिंग बैग को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। स्लिंग बैग्स आपको केजुअल से लेकर कॉलेज, ऑफिस यहां तक कि टैवल के लिए भी कई तरह के डिजाइन व कलर्स में मिल जाएंगे।

सत्चेल

कामकाजी महिलाओं के लिए सत्चेल्स एकदम सही हैं – वे हर रोज़ हैंडबैग और लैपटॉप बैग के बीच के स्थान को प्राप्त करते हैं हैं। इसके साथ, आपको दो बैग नहीं रखने होते। यह आपके सभी बेसिक्स में फिट हो सकता है, साथ ही आपके गैजेट के लिये भी सर्वोत्तम रहता है। लेकिन, एक बैग में निवेश करने से पहले याद रखें, यह मजबूत और अच्छी गुणवत्ता का हो – जो लंबे समय तक चले।

पोटली बैग्स

ट्रैडीशनल लुक के लिए साड़ी या फिर इंडो वैस्टर्न आउटफिट के साथ आप गोल्डन या सिल्वर रंग का पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। ये पोटली बैग्स बेहद स्टाइलिश दिखते हैं और जब आप किसी पार्टी में इन्हें कैरी करती हैं तो आपके लुक का इम्प्रेशन और ज्यादा बढ़ जाता है।

क्लच

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो क्लच बैग को कैरी करना चाहिए। (handbag) इसमें आपको कई तरह की बीडेड, शिमरी क्रिस्टल बीडेड, वेलमेट लुक भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। क्योंकि क्लच बैग (handbag) को खास तरह से पार्टी के हिसाब से ही तैयार किया जाता है। इस लिए इसका कलर भी बेहद आकर्षक होता है।

बैकपैक

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, इस बैग को बैक पर कैरी किया जाता है। स्टीट स्टाइल लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है। बैकपैक में आपको मार्केट में रेड, पिंक, व्हाइट, लाइट ब्राउन, स्काई ब्लू, लाइट पिंक, पर्पल, ब्लू, ब्लैक व अन्य कई तरह के कलर्स के बैकपैक आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इसे थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए फलोरल प्रिंट से लेकर पैचवर्क, पोल्का डॉट, एनिमल प्रिंट व सीक्वेंस स्टाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है।