गर्मियों में इन हेयर स्टाइल की मदद से आप लग सकती है हॉट

मार्च के महीने में सूरज ने अपनी तपन से आने वाली गर्मियों का अहसास दिला दिया हैं। आने वाले दिनों में गर्मी अपनी चरम सीमा पर होगी। और ऐसे समय में महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान करेंगे उनके लम्बे और घने बाल। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में बालों को संभाल पाना बहुत मुश्किल काम होता हैं और इनकी वजह से और ज्यादा गर्मी का अहसास होता हैं। अब इन बालों को काट तो सकते हैं नहीं, इतनी मुश्किल से लम्बे किये हैं। तो इनको ऐसी हेयर स्टाइल तो दे ही सकते हैं जो गर्मियों में परेशान ना करें। तो आइये हम बताते हैं आपको बालों की कुछ हेयर स्टाइल जो गर्मियों के दिनों में महिलाओं को परेशानी से बचाए।

* साइड चोटी : साइड बन का क्रेज केवल आम लड़कियों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड डीवाज में भी खूब छाया हुआ है। इसे बनाने के लिए आपको अपने सारे बालों को सिर के एक तरफ रखना है और ढीली चोटी बनानी है। इस हेयरस्टाइल को वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक से साथ खूब फबता है।

* फ्रेंच चोटी स्टाइल : फ्रेंच चोटी को बनाते हुए आपने कई मॉडल्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसिस को देखा होगा। समर लुक के लिए फ्रेंच चोटी काफी अच्छा हेयरस्टाइल है। फ्रेंच चोटी से बाल भी बंधे रहते है और गर्मी भी नहीं लगती है। इसे आप वेस्टर्न और ट्रैडीशनल दोनों के साथ ट्राई कर सकती है। इसको बनाने के लिए आप किसी की मदद भी ले सकते हैं।

* छोटे बालों में बनाएं जुडा : कई लडकियों की समस्या होती है कि छोटे बालों होने के कारण उन्हें गर्मियों में कई समस्याओं से गुजरना पडता है। जिसके कारण वह परेशान हो जाती है। वह सोचती है कि इतने छोटे बालों की कोई ,स्टाइल नहीं बन सकती है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। छोटे बालों में भी स्टाइलिश जुड़ा बन सकता है। इसके लिए अपने बालों को ठीक ढंग से कंगी करके पॉनीटेल बना लें। इसके बाद थोड़े-थोड़े बाल लेकर अंदर की तरफ मोड़ कर हेयर पिन लगाएं। इसी तरह पूरी बालों को जुड़ा के आकार में बना लें। इसके बाद अपने बालों में हेयर स्प्रे करें। और बंधी की सहायता से बालों को चिपका लें। इसे आप सूट, जींस या फिर साड़ी में बना सकती है। जो कि काफी आकर्षक भी बनेगी।

* बॉब कट : इस स्टाइल को आप आसानी से गर्मियों में कैरी कर सकते है।साथ ही यह एक नया लुक होगा। यह स्चाइल हर फैसकट में अच्छा लगता है। जिसके कारण आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं पडेगी। इन हेय़रकट में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे की ओर ज्यादा लंबे होते है। इससे आप स्टाइलिश के साथ-साथ आपका लुक भी बदला हुआ होगा।

* फ्रिंज कट : अगर आपके पास इतना समय़ नहीं होता है कि आप अपने बालों की ठीक ढंग से केयर कर पाएं तो आपके लिे यह हेयर कट सबसे अच्छा है। इस कट में कई तरह की स्टाइल होती है जैसे कि विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक फ्रिंज, शार्ट फ्रिंज और साइड फ्रिंज आदि। इन स्टाइल के लिए किसी भी फेसकट में अच्छा लगेगा।