शादी के मौसम में अपने पुराने लहंगें को दें नया लुक #Fashion Tips

शादी का सीजन शुरू हो गया है इसके लिए आपको नए और आकर्षक पहनावे की आवश्यकता है। कुछ ऐसा जिसे पहनने के बाद आप औरों से अलग नजर आएं। ऐसा नहीं है कि आप को सिर्फ एक ही शादी में जाना है। आपको कुछ और स्थानों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है लेकिन आपके पास कपड़ों का अभाव है। चिंता की कोई बात नहीं, जो हैं उन्हें आप कुछ अलग तरीके से सुधार कर नयापन महसूस करवा सकती हैं। आज हम आपको आपके पुराने लहंगे या किसी भी ड्रैस को एक नया रूप देने की जानकारी दे रहे हैं—

आपको ऐसा करने कि लिए बस इतना जरूर ध्यान रखना होगा कि आप जो भी डे्रस तैयार करें उसका कॉम्बिनेशन अच्छा हो। आप अपने पुराने लहंगे के साथ एक लम्बी डिजानर जैकेट ले सकते हैं, जो आपके लहंगे को एक नया लुक देगी। इन दिनों लंबी जैकेट का फैशनचल रहा है। ये नया टे्रंड आपको और आपके लहंगे को एक नया लुक देगा।

यदि आपके पास कोई लंबी जैकेट नहीं हैं तो आप कोई भी छोटी जैकेट जिस पर भारी काम हो रहा हो उसे आप अपने लहंगे के साथ पहन सकती हैं। भारी काम वाला लहंगा पूरी तरह से छोटी जैकेट के साथ चलेगा।

ऐसा ही कुछ मैनें अपनी डे्रस के साथ किया जिससे मुझे एक नया लुक मिला और लोंगों की तारीफें मिली, मैंने अपने पीज कलर के लहंगे के साथ बैंगनी कलर की लम्बी जैकेट कैरी की है और उसके साथ ब्लैक कलर का इनर मिलाया है। जिससे मुझे एक बहुत ही स्टालिश लुक मिला और इसके साथ ही मैंने इसे और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके साथ लम्बी बालियों को कानों में पहना एवं अपने बालों को खुला छोड़ा जिससे मुझे एक नया और स्टालिश लुक मिला। आप चाहें तो इस प्रकार से अपनी पुरानी ड्रेस को एक नया स्टालिश रूप दे सकती हैं और सभी की तारीफें बटोर सकती हैं।