ट्रेडिशनल ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं और हम सभी को बेहद पसंद भी आती हैं। लगभग हर त्यौहार और शादी-बारात आदि के मौके पर हम अपनी फेवरेट इंडियन ड्रेस पहनते हैं। कोई भी फेस्टिवल या वेडिंग के मौके पर हर लड़की ट्रेडिशनल ड्रेसेस ही पहनना चाहती है लेकिन एक ही ड्रेस हर पार्टी में पहनना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में बार-बार ड्रेस खरीदना और वार्डरॉब को भरना भी कोई समझदारी नहीं है। तो आइए आज बात करते हैं इंडियन आउटफिट्स को मॉर्डन ट्विस्ट देने की।
साड़ी के साथ ट्राई करें क्रॉप-टॉपलड़कियों को अलग अलग स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट पहनना बेहद पसंद होता है। इन्हें कॉलेज, ऑफिस और पार्टी में भी पहना जा सकता है। आप अक्सर इसके साथ साड़ी स्टाइल के टॉप या टी-शर्ट ट्राई करें तो इस बार लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप्ड टॉप (cropped top) ट्राई करके देखें। आप इस क्रॉप टॉप को साड़ी के ब्लाउज़ के साथ भी रिप्लेस कर सकती हैं। बस साड़ी के साथ इसे कॉम्बिनेशन के हीसाब से कैरी कीजिए और देखिए कमाल का लुक आएगा।
लहंगे के साथ पाम टॉपट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के लिए सबसे बेस्ट जगह होती है फैमिली फंक्शन लेकिन ऐसे में एक डाउट रहता है कि भाग-दौड़ में इंडियन वियर के साथ दुपट्टा और ड्रेस कैसे संभालेंगी तो ऐसे में आपके लिए कमाल का ऑप्शन है पाम टॉप। लहंगे या लहंगा स्कर्ट के साथ एक स्टाइलिश पाम टॉप कैरी करने पर ये कमाल का स्मार्ट लुक देता है।
लाइट वेट लहंगा या लहंगा स्कर्टअपने लाइट वेट लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप हमेशा इसके साथ लाइट वर्क दुपट्टा कैरी करती हैं या दुपट्टा कैरी ही नहीं करती हैं!! जो भी हो, इस बार इसमें थोड़ा सा बदलाव करके देखिए। एक हैवी डिजाइनर या ट्रेडिशनल वर्क दुपट्टे के साथ। ये लुक आपको पसंद आएगा।
ड्रेप स्टाइल में इंडो-वेस्टर्न ड्रेसआजकल ड्रेप स्टाइल ड्रेस लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। इस ड्रेस का फैब्रिक शिफॉन या जार्जेट में रखा जाता है, जिससे इस ड्रेस को आसानी से कैरी किया जा सके। इन ड्रेसेज में एम्ब्रॉयडरी का काम बहुत हल्का किया जाता है। ये ड्रेसेज यूथ की पहली पसंद बन गयी हैं, क्योंकि ये लाइटवेट के साथ स्टाइलिश भी होती हैं।
सदाबहार है स्ट्रेट कुर्ताऑफिस हो या कॉलेज स्ट्रेट कुर्ता हर जगह अच्छा लगता है। बशर्ते उसे अच्छी तरह मिक्स एन मैच किया गया हो। प्लेन, प्रिंटेड या ढीले हर तरह के कुर्ते खूबसूरत लगते हैं। फॉर्मल लुक के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।