गर्मियों के लिए लड़कियाँ ट्राई करें ये लुक्स, दिखेंगी बेहतरीन और स्मार्ट

गर्मियों के दिनों में सभी लड़कियाँ अपने लुक को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं क्योंकि इन दिनों में ऐसे कपड़ों के चुनाव की जरूरत होती हैं जो आपको कम्फर्टेबल बनाने के साथ ही आपके लुक को भी बेहतरीन बनाए। ऐसे में आपको सदाबहार लुक आजमाने की जरूरत होती है जिसमें आपको कोई परेशानी ना हो। इसलिए आज हम आप लड़कियों के लिए गर्मियों के कुछ ऐसे लुक लेकर आए हैं जिन्हें आप आजमा सकती है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन

ईवनिंग पार्टीज या फ्रेंड की इंगेजमेंट के लिए तारा का यह फ्यूजन लुक पर्फेक्ट है। ब्लैक ट्यूब गाउन के साथ तारा ने पहना है खूबसूरत नेकपीस। लुक को बैलेंस करने के लिए तारा ने न्यूज मेकअप किया है जो कि गर्मियों के लिए पर्फेक्ट है।

शॉर्ट्स हैं कूल

दोस्तों के साथ आउटिंग, शॉपिंग या मूवी डेट के लिए तारा का यह लुक बेहद कूल है। शॉर्ट्स के साथ स्पैगेटी टॉप और स्नीकर्स आप किसी भी कैजुअल आउटिंग पर पहन सकती हैं।

बोहेमियन स्टाइल

बोहेमियन फैशन की सबसे अच्छी बात है कि यह कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता। तारा ने प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट पहन रखा है और खुले बालों के साथ हेडगेयर अक्सेसरी कैरी की है। मिरर इमेज में आप देख सकती हैं कि तारा का टॉप बैकलेस है और लुक बैलेंस करने के लिए उन्होंने बाल खोल रखे हैं। आउटिंग, बीच पार्टी वगैरह के लिए यह लुक पर्फेक्ट है।