ट्रेंड में है Frill Dress, पार्टी में आपको देंगी फंकी और स्टाइलिश लुक

फ्रिल ड्रेसेज आज के दौर में काफी पसंद की जा रही हैं। फैशनपरस्तों ने इसे हमेशा से स्टाइलिश लुक का सबसे अच्छा ऑप्शन बताया है। फ्रिल्स ड्रेसेज भी कई प्रकार की होती हैं। अगर आप भी फ्रिल ड्रेसेज के साथ फंकी और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो जानिए फ्रिल ड्रेसेज के इन अलग-अलग पैटर्नस के बारे में...

फ्रॉक फ्रिल्स

प्लेन फ्रॉक के साथ फ्रिल्स के किनारों पर कंट्रास्ट कलर की पाइपिंग भी अच्छी लगती है। बेबी गल्र्स से लेकर कॉलेज गोइंग गल्र्स के बीच लाॅन्ग और शार्ट फ्रिल फ्रॉक का पैटर्न प्रचलन में हैं।

टॉप फ्रिल्स

फ्रिल वाले टॉप को हर कलर के बॉटम के साथ टीमअप किया जा सकता है। स्टाइलिश दिखने वाले ये टॉप हर फैब्रिक में अच्छे लगते हैं। इसके किनारों पर बनी झालर भी फैशनेबल गल्र्स को खूब भाती है। क्रॉप टॉप में फ्रिल स्टाइल से अपने लुक को बढ़ा सकती हैं।

जैकेट फ्रिल्स

फैशनेबल लुक की चाहत रखने वाली लड़कियों के लिए फ्रिल्स युक्त जैकेट परफेक्ट चॉइस है। हर रंग की ड्रेस के साथ एक सिंपल फ्रिल युक्त जैकेट को पहना जा सकता है। जैकेट की आस्तीन से लेकर इसके किनारो या बीच में लगी हुई फ्रिल भी अच्छी लगती है।
मल्टी फ्रिल से लेकर बॉटम


मल्टी फ्रिल से लेकर बॉटम में किनारों पर एक ही फ्रिल भी खूब पसंद की जा रही है। इस तरह के बॉटम कुर्तो के अलावा टॉप के साथ भी पसंद किए जाते हैं।

पेंट फ्रिल

आजकल गल्र्स की पेंट, प्लाजो और कुर्तो के किनारो पर भी फ्रिल का चलन है। जो व्हाइट और ब्लैक के कंट्रास्ट में भी अच्छी लगती है।