खास लुक को पाने के लिए ट्राय करें ये ड्रेसेस, यहां से ले इसके आइडियाज

इस वेडिंग सीजन में आपके भी किसी न किसी ख़ास दोस्त और रिश्तेदार की शादी जरूर होगी। और आप उसमे अपना एक ख़ास लुक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दिखाना चाहती होंगी।अपना स्पेशल लुक पाने में हम आपकी मदद करेंगे। आईये जानते हैं 5 ऐसी ड्रेसेस के बारे में जो आपको ना केवल खूबसूरत दिखने में मदद करेंगी, बल्कि आपको भीड़ से हटकर भी दिखायेंगी-

सीक्वेंस साड़ी

वेडिंग फंक्शन में ज्यादातर महिलाएं चटख रंग पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को पूरी तरह से डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। साथ में प्लंगिंग नैक लाइन वाला ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देगा।

गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली साड़ी


वेडिंग फंक्शन में परफेक्ट लुक पाने के लिए आप गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी में करीने से किया गया जरी का काम हो तो साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

गोल्डन कलर का लहंगा

शादी जैसे फंक्शन में लहंगे काफी सुंदर नजर आते हैं। अगर आप अपनी लहंगे को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो क्रिस क्रॉस पैटर्न वाली एंब्रॉएड्री वाला गोल्डन कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ कलर्स राइनस्टोन्स वाली चोली आपको स्टनिंग लुक देगी।

रेड चिकनकारी वाला लहंगा


महिलाएं वेडिंग फंक्शन में अपने लुक को खास बनाने के लिए काफी ज्यादा रिसर्च करती हैं। अगर आप ऐसे फंक्शन में अलग लुक देने वाला लहंगा पहनना चाहती हैं तो ब्राइट कलर जैसे नेवी ब्लू कलर के लहंगे में रेड चिकनकारी वर्क वाला लहंगा ट्राय कर सकती हैं। इसके आप स्टोन्स वाला मैचिंग नेकलेस पहन सकती हैं और मैट लिपस्टिक लगा सकती हैं, जो आपके लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट करेगा।

रेड साड़ी

रेड कलर शादियों में सबसे ज्यादा पहना जाता है और यह कलर सबसे खूबसूरत भी माना जाता है। रेड कलर के साथ अगर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो रेड कलर की साड़ी पहन सकती हैं। रेड प्रिंटेड साड़ी हॉल्टर नेक के साथ काफी ग्लैमरस लुक देगी। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिएआप ग्रीन कलर के इयरिंग्स पहनें , जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट करेंगे। साथ ही मैट लिपस्टिक लगाएं और हल्का मेकअप करें।