फैशन टिप्स : सर्दियों की शादी में ये फैशन ट्रेंड बदल देंगे आपका लुक

अभी-अभी तो त्योहारों का दौर खत्म हुआ है कि शादी-ब्याह का मौसम भी आ पहुंचा। कुछ दिन पहले की ही तो बात है, जब दिवाली और भाई-दूज के लिए ही वॉर्डरोब तैयार करने में पसीने छूट गये थे और अब इस आने वाले शादी के मौसम में फिर से फिटिंग और डिजाइन को लेकर माथा-पच्ची। सर्दी का मौसम, दुविधा तो होगी ही कि ऐसा क्या पहना जाए कि स्टाइल और फैशन में भी कमी न आये और भरी सर्दी में नजला-खांसी से भी बचाव रहे। तो आइये जरा कुछ ऐसे चुनिंदा ट्रेंड पर नजर डालते हैं, जो सर्दी की शादी में भी आपके फैशन का रंग फीका नहीं करेंगे।

# शॉर्ट और लांग लेंथ वूलेन कुर्ते :

वूलन कुर्ते दो साइज शॉर्ट और लांग साइज में हैं। जो घुटने से ऊपर या लांग कुर्ते घुटने से नीचे तक होते हैं। कार्डिगन की तरह पूरे बटन वाले कुर्ते भी मिलेंगे तो पुलोवर की तरह के कुर्ते भी होंगे। इनमें जेंट्स कुर्तो की तरह नेक पर 3-4 बटन वाले कुर्ते भी उपलब्ध हैं।

# लकदक लहंगा :
बात शादी की हो और लहंगे का जिक्र ना आये, ऐसा हो ही नही सकता। मगर सर्दी के मौसम की शादी में लहंगे और स्वेटर का तालमेल बेहद अटपटा लगता है। इसका इलाज है, सही फैब्रिक का चुनाव। सर्दियों में लहंगा बनवाते समय आप सिल्क, टसर सिल्क, साटन या वेलवेट फैब्रिक चुन सकती हैं, क्योंकि ये फैब्रिक भारी होते हैं और शरीर को गर्म रखते हैं। साथ ही देखने में बहुत रॉयल लुक भी देते हैं। इस तरह के भारी फैब्रिक पर जरदोजी, तिल्ले और रेशम की कढ़ाई या पैच वर्क बहुत सुंदर लगता है। आप चाहें तो थोड़े अलग लुक के लिए दो तरह के दुपट्टे अपने लहंगे के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं-एक पतले नेट का और दूसरा हैवी वर्क वाला दुपट्टा। दोनों कंधों पर दोनों दुपट्टे डालकर कमर के पीछे से दूसरे हाथ की तरफ अटका लीजिये। यह ना केवल सर्दी से आपका बचाव करेगा, बल्कि देखने में भी बहुत अलग लगेगा।

# ईयररिंग्स :

गर्ल्स हमेशा से ही अपने फैशन में कुछ डिफरेंट और यूनिक ट्राई करते हुए नजर आती है जिसके लिए वह कई तरह की एक्सेसरीज को अपने आउटफिट के साथ मैच करते हुए कैरी करती है। ऐसा ही कुछ ईयररिंग्स को लेकर भी जिसके लिए वह हमेशा से काफी चूजी होती है। इन दिनों गर्ल्स में एक खास तरह के ईयररिंग्स को पहनने का क्रेज देखा जा रहा है जो काफी यूनीक और डिफरेंट है। गर्ल्स इन दिनों नामों से बने हुए ईयररिंग्स, ट्राइबल ईयररिंग्स, सूरज ईयररिंग्स,ढाल झुमका ईयररिंगस पहनने का क्रेज देखा जा रहा है।

# डिजाइनर ब्लाउज से बनेगी बात :

हें लहंगा पहनें या साड़ी, जब तक चोली या ब्लाउज स्टाइलिश नहीं होगा, तब तक मजा नहीं आएगा। आजकल इनके डिजाइन में इतने सारे विकल्प आ चुके हैं कि आप चुनाव करते- करते थक जाएंगी। अब बात क्योंकि सर्दी के मौसम की हो रही है, तो ब्लाउज में चाईनीज कॉलर बहुत पसंद किया जा रहा है। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से आधी या पूरी लंबाई में रखवा सकती हैं।