सर्दियों में ये फैशन टिप्स निखारे आपका लुक और बनाये आपको स्टाइलिश

मौसम बदल रहा है और अब सर्दियां दरवाजे पर दस्तक देने ही वाली हैं। बदलते मौसम के साथ ही हमारे घरों में और खासकर अलमारी में बहुत कुछ बदल जाता है। हम गर्मियों के कपड़े हटा देते हैं और सर्दियों के लिए कपड़ों को अलमारी में जगह मिली है। आजकल कपड़ों को लेकर सभी बेहद स्टाइलिश हो गए हैं, ऐसे में उनके लिए कपड़े चूज करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उन्हें ठंड भी न लगे और वे स्टाइलिश भी दिखें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप सर्दियों में भी फैशनेबल बन सकते हैं।

* पुराने दौर की फ्लोई ड्रेसिज का फैशन फिर से लौट आया है। जॉर्जट और सैटिन जॉर्जट की फ्लोई मिडी, मैक्सी, गाउन और इवनिंग ड्रेस जैसे परिधान फिर से लौट आए हैं, जो फैशन रैंप पर भी दिखाई दे रहे हैं।

* भारी-भरकम जैकेट अगर आपको ठंड से दूर रखने के साथ फैशन से भी दूर रखती है तो लेयरिंग को अपना फैशन स्टेटमेंट बनाइए। हल्के और पतले स्वेटर के साथ फैशनेबल टॉप पहनिए। इसके अलावा आप फुल स्लीव टीशर्ट के ऊपर एक और टीशर्ट पहिनए, फिर एक स्वेट-शर्ट पहन लीजिए और इसके ऊपर लंबा स्वेटर पहन कर आप एक अलग लुक पा सकते हैं।

* विंटर फैशन के लिए यह स्टोल नया टेस्ट है। फ्लॉवर प्रिंट, डॉटेड प्रिंट और डिफरेंट प्रिंट वाले स्टोल्स तो गर्ल्स और लेडीज को पहले ही भा रहे थे लेकिन इस बार न्यूज पेपर प्रिंट स्टोल ट्रेंड में है।

* जब इतनी स्टाइलिश कुर्तियां नहीं मिलती थीं तब विंटर सीजन की पार्टीज में जाने में गल्र्स के सामने यह परेशानी आती थी कि अगर वे सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर या कोट पहनती हैं तो पार्टी ड्रेस छुप जाती थी और अगर वुलंस नहीं पहना तो सर्दी को झेलना मुश्किल रहता था, लेकिन इस मुश्किल को आसान कर दिया है पार्टी वियर कुर्तीज ने। अब इन कुर्तियों को किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है।

* वेलवेट अब सिर्फ रोमांटिक और शाम को गोथिक शैली की पार्टी में पहने जाने तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब यह जीवंतता का प्रतीक बन गया है। दिन में भी इसे पहना जा सकता है। इस कपड़े से बने ट्राउजर, बूट, ब्लेजर आदि पहनने पर शाम की पार्टी में सबकी निगाहें आप पर टिकी रहेंगी।

* अपने बच्चे के लिए सर्दियों के कपड़े चुनते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखें, जिनमें से एक है रंगों का चयन। सर्दियों में आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप अपने बच्चे के लिए पीले, भूरे, लाल, हरे, नारंगी और बेज आदि रंग के कपड़ों का चयन कर सकती हैं।