ग्लैमरस लुक पाने के लिए टीनएज गर्ल्स रखें इन 5 बातों का ध्यान

आने वाले दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाला हैं तो इसमें सेलेब्रेशन किया जाता हैं और कई पार्टी आयोजित की जाती हैं। हांलाकि इस बार कोरोना के चलते यह बहुत सिमित होगा। लेकिन पार्टी में चाहे लोग कम हो लेकिन सभी की नजरें आपके लुक पर तो रहती हैं। ऐसे में टीनएज गर्ल्स को ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत होती हैं क्योंकि उनके गलत मेकअप और ड्रेसिंग सेंस के कारण उनकी उम्र ज्यादा लगने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको ग्लैमरस लुक पाने में मदद मिलेगी।

ड्रेस का चुनाव करने में रहें थोड़ा यूनिक

टीनएज गर्ल्स के लिए ब्यूटी टिप्स की बात करें, तो सबसे पहले अपने ड्रेस के चुनाव को लेकर हर किसी को थोड़ा सा ज्यादा सोचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि आपके ड्रेस के हिसाब से ही आपका बाकी लुक तय होता है। टीनएज गर्ल्स को प्यारा, सिंपल और ग्लैमरस ड्रेस का चुनाव करना चाहिए। कोशिश करें कि ज्यादा भारी-भरकम कुछ न पहनें। इस एज में वैसे भी आप खूबसूरत और क्यूट दिखती हैं, तो अपने लिए सिंपल पर प्रीटी ड्रेसअप का चुनाव करें। अगर आप वेस्टर्न पहनना चाहती हैं, तो कोई मिडी फ्रॉक ड्रेस और गाउन का चुनाव करें। अगर आप इंडियन पहनना चाहती हैं, तो लहंगा, फ्रॉक सूट और शरारा जैसे ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। अपनी उम्र से ज्यादा भारी कपड़े जैसे सूट और साड़ी पहनने से बचें क्योंकि इसे संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

फांउडेशन का ज्यादा इस्तेमाल न करें

अपनी त्वचा पर बहुत अधिक फाउंडेशन का उपयोग न करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी त्वचा कोमल है और इसे सांस लेने की जरूरत है। बहुत ज्यादा फाउंडेशन आपके स्किन पोर्स को बंद कर देता है और आपके मेकअप को ज्यादा आर्टिफिशियल और ओवर मेकअप लुक देता है। अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं, जो कि टीनएज बच्चों की बड़ी परेशानी होती है तो, फाउंडेशन का इस्तेमाल कम ही करें। वैसे आप चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल्स को छिपाने के लिए बीबी या सीसी क्रीम का उपयोग कर सकती हैं।

अपने बेस्ट फीचर्स को थोड़ा शॉर्प रखें

मेकअप का चुनाव करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके बेस्ट फीचर्स कौन से हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी आंखे ज्यादा खूबसूरत है, तो उसके मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें। इसी तरह अगर आपक लगता है कि आपके लिप्स ज्यादा प्यारे हैं, तो अपने लिपस्टिक शेड्स के चुनाव पर ज्यादा ध्यान दें। पर रेड और ड्रार्क लिपस्टिक का चुनाव न करें।

हेयर स्टाइल को रखें फंकी एंड सिंपल

आपका हेयर स्टाइल आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना सकता है। इसलिए अपने हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दें। आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं या उसका स्टाइलिश सा हाफ बन भी बना सकती हैं। इसके अलावा आप बालों की हाफ चोटी बना कर भी अपने आप को एक नया लुक दे सकती हैं।

ज्वेलरी और एसेसरीज का रखें ध्यान

ज्वेलरी और एसेसरीज हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में इनका चुनाव थोड़ा सोच समझ कर करें। अपने ड्रेस के हिसाब से गले के लिए ज्वेलरी या नेक पीस, कानों के लिए लटकते हुए झुमके या टॉप्स, कंगन या ब्रेसलेट और एक घड़ी का चुनाव करें। इन सबके साथ अपने ड्रेसिंग को मिक्स एंड मैच करें। पर ध्यान रखें कि कुछ भी ज्यादा न करें। जो भी पहनें, अपने ड्रेस के फैशन के साथ बैलेंस करता हुआ ही पहनें।