शादी में शामिल होने के लिए इस तरह करें लड़के खुद को तैयार

भारत में शादी बेहद शानदार ढंग से होती है, इसे भव्य और शानदार बनाने में हम भारतीय कोई कसर नहीं छोड़ते। वैसे तो शादी में क्या पहनें, कैसा स्टाइल रखें इसकी तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि हम जल्दबाजी में तैयारी नहीं कर पाते। खासतौर पर जब शादी घर की होती है तब तो अपने ऊपर ध्यान देने का बिल्कुल टाइम ही नहीं मिलता। आइए जानते हैं कि कुछ ऐसे टिप्स जो बिना तैयारी के भी आपको शादी में सबसे अलग दिखा सकते है।

मिक्स एंड मैच क्रिएटिविटी

अगर तैयार होने के लिए बिल्कुल टाइम नहीं हैं या फिर आपके पास कुछ नया खरीदने के लिए समय नहीं बचा तो टेंशन मत लीजिए। ऐसे समय में मिक्स एंड मैच टेक्निक बहुत काम आती है।खासतौर पर इंडियन वियर के साथ मिक्स एंड मैच आसानी से किया जा सकता है। किसी भी सिंपल प्लेन कुर्ते के साथ आप बांधनी (गुजराती प्रिंट) का स्टोल ले लें और झटपट 5 मिनट मं। किसी भी फंक्शन के लिए तैयार हो जाएं।अगर कुर्ता सफेद रंग का है तो सोने पर सुहागा है। इसके साथ आप किसी भी रंग की और किसी भी पैटर्न की जैकेट पहन सकते हैं।

ब्लैक सूट्स

अमूमन लगभग हर लड़के के पास एक पेयर सूट का होता है चाहे वो किसी भी रंग का हो। अगर ब्लैक हो तो सबसे अच्छा। जल्दबाजी में आपने सूट नहीं लिया तो कोई बात नहीं। टाइम कम है तो आपका ये ब्लैक सूट हर मौके पर आपके काम आ सकता है। खासतौर पर कॉकटेल पार्टी या फिर रिसेप्शन के दिन तो ये ब्लैक सूट आपके बहुत काम आएगा। लुक में ट्विस्ट लाने के लिए इसमें ब्रोच या एक रेड रोज भी लगा सकते हैं। संगीत के दिन कोट को थ्री पीस के साथ न पहनकर सिर्फ ब्लेजर की तरह पहनें। अंदर वी नेक टी शर्ट में भी लुक स्टाइलिश आता है।

स्किन केयर

वैसे तो शादी के पहले से लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं जैसे फेशियल, ब्लीच , स्किन पोलिशिंग लेकिन जब आपके पास समय नहीं है और झटपट तैयार होना है तो क्या करें। जब वक्त न हो और चेहरे पर ग्लो भी चाहिए तो लाइट मेकअप क्रीम यूज करना सबसे बेहतर है। जैसे : बीबी और सीसी क्रीम। ये क्रीम्स झटपट पार्टी लुक देने के लिए परफेक्ट हैं।

हेयर स्टाइल

नाइट पार्टी या शादी के दिन बस थोड़ा सा जेल लगाएं। सिंपल वे में कंघी करें और पाएं एक क्लीन एंड नीट लुक। आपका ये लुक सूट हो या कुर्ता सब पर खूब जचेगा। अगर जल्दबाजी में जेल नहीं मिल रहा है तो घरेलू नुस्खे भी अपनाए जा सकते है। जैसे एलोवेरा जेल भी आपके बालों को जेल की ही तरह सेट करेगा।

फुटवेयर्स

ओवर ऑल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए जूतों की भूमिका बहुत बड़ी होती है। कोई भी लुक कंप्लीट जूतों से ही होता है लेकिन इसमें भी एक छोटा ट्विस्ट है। जब आपको झटपट तैयार होना है तो जूतों को लेकर आप चूजी नहीं हो सकते हैं। इसका मतलब ये भी नहीं है कि किसी भी ड्रेस के साथ कोई भी जूते पहन लिए जाएं। अगर आपके पास ब्लैक फार्मल शूज और एक जोड़ी