Holi 2020 : इन टिप्स को फॉलो कर दिखें स्टाइलिश

गए वो दिन जब पुरानी कोई भी ड्रेस पहनकर होली खेली जाती थी। आज के समय में होली भी, दिवाली, ईद, जैसा त्योहार हो गया है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए महिलाएं स्टाइलिश दिखना चाहती है । आप भी होली के अवसर पर वेदर और ट्रेंड के अकॉर्डिंग ड्रेस कैरी कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ टिप्स लेकर आये है , आइये जानते है ।

कलरफुल ड्रेस

अगर आप होली के दिन रंग खेलते समय अब तक व्हाइट ड्रेस पहनती हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इस दौरान रंग-बिरंगी ड्रेस का चयन करें और अपनी खुशी को भी इंद्रधनुषी बना दें। इसके अलावा अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप कुछ ब्राइट या पेस्टल शेड्स जैसे पिंक, यलो, पर्पल, ग्रीन और सेफ्रॉन को भी आजमा सकती हैं।

पेयरिंग हो सही

होली के लिए ड्रेस का चयन करते समय आपको अपनी पेयरिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। । होली में फुल स्लीव्स टॉप को प्लाजो के साथ आजमाया जा सकता है। रंग खेलते समय, टी-शर्ट या लूज टॉप को भी प्लाजो या ट्राउजर के साथ पेयरअप करना अच्छा आइडिया होगा।


प्रिंटेड कुर्ती या टी शर्ट


इस साल प्रिंटेड टी शर्ट्स और कुर्ति का खूब ट्रेंड चल रहा है। डिजिटल प्रिंट की हुई टी शर्ट्स यंगस्टर्सको खूब भ रही है।इसमें आपके पास कई ओप्तिओंस अवेलेबल है या आप अपनी पसंद की प्रिंट भी करवा सकते है ।

ये भी हैं ऑप्शन

शाम को होने वाली होली पार्टी पर अगर इंडियन वियर ही पहनना चाहती हैं तो चूड़ीदार के अलावा सिंपल लाइन सूट पहनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। कलर कॉम्बीनेशन के साथ अगर कुछ प्रयोग करेंगी तो आपकी खूबसूरती में यह चार चांद लगा देगा। हालांकि होली की शाम को आयोजित होने वाली पार्टी में प्लेन ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर प्रयोग के तौर पर आप फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेस कैरी करें तो भी अट्रैक्टिव नजर आएंगी।