Fashion Tips : स्किन टोन के मुताबिक यूं तय करें कपड़ों का रंग और दिखे परफेक्ट

फैशन के इस दौर में कपड़ों में नए-नए डिजाईन और रंग आने लगे हैं। जिसके चलते कपड़ों का चयन करना बहुत मुश्किल हो जाता हैं, जिसमें आप सुन्दर और खूबसूरत लगे, पहले माना जाता था कि लड़कों के लिए ब्ल्यू और लड़कियों के लिए पिंक कलर पर्फेक्ट हैं। लेकिन अब इस फैशन के दौर में ऐसा नहीं हैं, इन रंगों का चुनाव आपको अपने स्किन टोन के मुताबिक करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह के कपडे आपके स्किन टोन के हिसाब से आप पर जाचेंगे।

* सांवला रंग :

यदि आपकी त्वचा का रंग गेहुंआ से ज्यादा गहरा है तब भी आपके सामने बहुत सारी कलर ऑप्शंस हैं। सांवले रंग के लोगों पर खाकी, डार्क पर्पल, मरून, ग्रे, लाल, हल्का नीला, ऑरेंज और पिंक कलर के कपड़े फबते हैं। इस स्किन टोन के लोगों को ब्राउन और हल्के हरे रंग से परहेज करना चाहिए। गोल्ड आपके स्किन टोन पर अच्छा लगता है। आप एक्सेसरीज में गोल्ड टोन का इस्तेमाल करें। फिर भी ड्रेसिंग और स्टाइलिंग का कोई भी नियम नहीं होता है। आप अपनी ड्रेसिंग को कितने आत्मविश्वास के साथ कैरी कर पाते हैं, इससे आपकी स्टाइल तय होती है।

* लाइट स्किन :

लाइट स्किन का मतलब है की आपका रंग गोरा है, और लोग सोचते है की गोरा रंग होने के कारण उन पर सफ़ेद या कला रंग ज़्यादा सूट करेगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। अगर आप गोरे हैं तो ब्लैक और व्हाइट को अवॉयड करें। ये आपके लुक को डल बनाते है। और इनके बजाय पस्टेल या ब्राइट कलर्स जैसे की ब्लू, ग्रीन, पर्पल और रेड को चुने। आप चाहे तो सिल्वर भी चुन सकती है ये आपके स्किन टोन को एक ग्लोइंग और ब्राइट लुक देता है।

* गेहुंआ रंग :

हमारे देश में ज्यादातर इसी रंग के लोग हुआ करते हैं। इस रंग की त्वचा वाले लोगों के लिए कपड़ों के रंग थोड़े सीमित हो जाते हैं। इन्हें ब्राउन, टैन, खाकी, हरा, ऑरेंज, पीला, ग्रे, नेवी ब्लू, ब्लैक जैसे रंग सूट करेंगे। पेस्टल शेड्स से दूर रहें और एकदम सफेद के प्रयोग से बचें। गेहुंआ रंग की त्वचा के लोगों पर गोल्डन अच्छा लगता है। तो यदि आप एक्सेसरी या फिर ज्वैलरी पहनना चाहते हैं, तो गोल्ड को तरजीह दें।

* साफ रंग :

जिन लोगों का रंग साफ होता है, जिसे हम गोरा कह सकते हैं, वैसे तो वे हर तरह के रंग पहन सकते हैं, लेकिन उन पर नीला, हरा, गुलाबी, बैंगनी आदि ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप गहरे रंग जैसे गहरा नीला और गहरा लाल पहनेंगे, तो आकर्षक लगेंगे। काले और सफेद रंग से परहेज करें। या जितना हो सके, उतना काम प्रयोग करें। बहुत साफ रंग के लोग यदि सोना पहनेंगे, तो बहुत खूबसूरत नहीं लगेगा। चांदी का प्रयोग करें या फिर चांदी से मिलती-जुलती धातु का प्रयोग करें। कहने का तात्पर्य यह है कि एक्सेसरीज में चांदी से बनी ज्वैलरी का प्रयोग किया जाना चाहिए।