प्लस साइज़ की महिलाएं भी दिख सकती हैं स्टाइलिश, फॉलो करें ये फैशन रूल्स

हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है फिर चाहे वो पतली हो या मोटी, मगर मोटी महिलाओं में धारणा होती है कि वो कुछ भी कर लें मगर उतनी अट्रैक्टिव नहीं दिख सकतीं जितनी पतली महिलाएं दिखती हैं। खासतौर पर बात जब स्‍टाइलिश आउटफिट की आती है तो ओवरवेट महिलाओं में हमेशा इस बात के लिए हिचकिचाहट देखी जाती है। एक दिन में वजन घटाकर पतले हो जाना भले ही संभव नहीं है। मगर कई बार किसी पार्टी या मीटिंग में खुद को स्लिम दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने लुक में थोड़ा-सा बदलाव करके अपने बढ़े हुए वजन को छिपा सकती हैं। अपने वॉर्डरोब में छोटे-छोटे बदलाव से आप इंस्टैंट स्लिम लुक से सबके आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। चलिए जानते है उनकी ट्रिक्स के बारे में।।।

चुनें सही फिटिंग

प्लस-साइज़ की लड़कियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे जब भी किसी आउटफिट का चुनाव करती हैं तो वो उनकी फिटिंग का ही हो। ऐसे कपड़े खरीदने से बचें जो काफी टाइट हो या जो उन हिस्सों में ज़्यादा फिटेड हो जहां आपको पहले से ही एक्सट्रा फैट है। इतना ही नहीं, आउटफिट्स का चुनाव करते समय आप फैब्रिक का भी पूरा ध्यान रखें। हमें ऐसे फैब्रिक से बचना चाहिए जो शरीर से चिपकते हो या जिनका कपडा बहुत हैवी हो। ऐसे में ये आपके साइज को उभरेंगे और आपका लुक स्टाइलिश होने के बजाए भद्दा नजर आएगा।

बैस्ट मेकअप ट्रिक्स अपनाएं

मेकअप के न केवल डिफरैंट शेड्स बल्कि मेकअप ब्रश से आइलिड्स फेस कट करके भी आप अपने चेहरे को स्लिम लुक दे सकती हैं। यदि आपका चेहरा गोल या चौकोर है तो मेकअप ब्रश की मदद से आप उसे लॉन्ग या ओवल शेप दे सकती हैं। सही मेकअप ट्रिक्स सीखकर आप स्लिम नजर आ सकती हैं। इसके लिए आपको मेकअप एक्सपर्ट से सही मेकअप ट्रिक्स सीखनी होगी।

आत्मविश्वास और प्लस साइज़ फैशन का जोड़

शरीर की बनावट को लेकर महिलाओं में शर्मिंदगी का भाव होता है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। आजकल तो इतने ज़्यादा स्टाइल्स इन्वेंट हुए हैं। अपने शरीर की बनावट को लेकर शर्माने से अच्छा है आत्मविश्वास से जीना। आप मॉडर्न ड्रेस में ऐसी बहुत सारी ड्रेसेस चुन सकती हैं जो आप पर अच्छी लगें।

अपना टमी छुपाने की न करें कोशिश

ओवर साइज महिलाओं के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्‍लम है कि वो ऐसे कपड़ों को चुनती हैं जो उनका टमी छुपा सके। जबकि टमी को छुपाने के चक्‍कर में कई बार महिलाएं गलत आउटफिट का चुनाव कर लेती हैं जो उन्‍हें और भी मोटा दिखाते हैं। पायल कहती हैं, ज्‍यादा कसे और लेयरिंग वाले कपड़े मोटी महिलाओं के वजन को उभारते हैं। वैसे तो पेट छुपाने की जरूरत ही नहीं क्‍योंकि वजन को छुपाया नहीं जा सकता मगर कम दिखाया जा सकता है। इसके लिए फिटिंग के कपड़े पहने।

लेगिंग न पहनें
प्लस-साइज़ महिलाओं को ज्यादातर लेगिंग पहनने से बचना चाहिए। जी हां, मोहतरमा हमें यकीन है ये बात आपको जरूर थोड़ी अटपटी लग रही होगी, लेकिन ऐसा सच है। प्लस-साइज़ लड़कियों और महिलाओं को अपनी कुर्तियों के नोचे लेगिंग की जगह पैंट को पहनना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लेगिंग पहनने से आपकी टांगों का फैट साफ़ पता चलता है जिसके कारण आप बेडौल नजर आती हैं। जबकि पैंट के साथ ऐसा नहीं है पैंट आपके फैट को पूरी तरह से छिपा लेती है।