गर्मियों में पहने यह परिधान आप दिखेंगे कूल

अक्सर गर्मियों के मौसम में हल्का फुल्का परिधान ही पहेना सभी को पसंद होता है। किसी को भी भारी काम वाले परिधान पसंद नहीं होते है। खासतौर पर जब ऐसी गर्मी पड़ रही हो। अक्सर कई लोगो को पता नहीं होता है कि गर्मियों में कैसे वस्र पहने ? गलत परिधान पहन लेने से उन्हें त्वचा संबन्धित समस्या भी हो जाती है। आज यहाँ पर हम गर्मियों में किस तरहे के परिधान पहनने से आप खुद को कूल और कम्फर्ट महसूस कर सकती हो।

गर्मियों के मौसम में आप शार्ट ड्रेस पहन सकती है जो कि आप घुटनो से थोड़ी ऊपर हो। यह दिखने में स्टाइलिश और कूल नज़र आएगी। इसी के साथ आप पैरो में ऊंची हिल्स कि सैंडिल पहने।

किसी शार्ट टॉपर के साथ आप नीचे प्लाजो और कुलाटस आदि पहन सकती है।

किसी शादी पार्टी में जाने के लिए आप शार्ट टॉप के नीचे जींस नहीं पहन कर आप ट्यूब स्कल्ट पहन सकती है। इसमें आप बहुत आकर्षण नजर आयेगी।

गर्मियों के मौसम में आप खुद को कूल दिखाने के लिए क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कल्ट भी पहन सकती है। इसी के साथ आप गले में स्कार्फ भी डाल कर खुद को स्टाइलिश दिखा सकती है।

गर्मियों में कॉटन के कुर्ते और मैक्सी ड्रेस भी पहने सकती है।