बदलते समय के साथ फैशन भी बदलता रहता हैं, ऐसे में फैशनेबल बने रहने के लिए जरूरत होती हैं नए दौर के हिसाब बदलते फैशन को अपनाना। लेकिन दिक्कत तब आती है जब चुनाव करने की बारी आती हैं। क्योंकि आज के समय में कई तरह की आउटफिट आने लगी हैं और कौनसी आउटफिट आप पर अच्छी लगेगी यह एक बड़ी समस्या हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं, जिसके अनुसार आपकी बॉडीशेप के हिसाब से आप कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं। यह चुनाव आपको परफेक्ट लुक देगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
* ट्रायंगल बॉडी शेप
देखा गया है कि, इस तरह की बॉडी वाले लोगों की वेस्ट लाइन स्लिम और निचला हिस्सा काफी ब्रॉड होता है। ऐसे लोगों को कार्डिगन और जैकेट पसंद करना चाहिए। साथ ही ऑफ-शोल्डर और डीप नेक टॉप भी काफी अच्छा लगेगा। * सर्कल बॉडी शेप
ध्यान रहें, ऐसे लोगों पर जैकेट, ओवरकोट और रैप ड्रेसेस काफी अच्छे लगते हैं। ड्रेप और काउल नेक टॉप को भी आप अपनी पसंद बना सकते हैं। वहीं यदि आप बूट और हील्स से अपने लुक को मैच करते हैं तो यह आपको एक परफेक्ट लुक देता है।
* ओवल ग्लास बॉडी शेप
यदि आपका शरीर ओवल ग्लास बॉडी शेप है तो आप क्वाटर स्लीव टॉप्स ट्राई कर सकते है। इसके साथ ही चुस्त कपड़े और फिट जीन्स भी आपके लुक को आकर्षक बनाएगी। वहीं लड़कियों के लिए पेंसिल स्कर्ट और बूट-लेग पैंटस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।