ऐसा कौन है जो यह नहीं चाहेगा कि वह हर जगह अपनी स्टाइल के लिए जाना जाए। खासकर महिलाओं के लिए तो यह बहुत बड़ा मुद्दा हैं। क्योंकि वे अपनी स्टाइलिश छवी के लिए सभी के बीच आकर्षण का केंद्रबनना पसंद करती हैं। इसके लिए जरूरी हो जाता है आप कहीं भी जाए अप टू डेट रहें ताकि देखने वाले बस आपको देखते रह जाएं। वो कहते हैं ना कि 'द फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'। और आपका इम्प्रेशन ज़माने में मदद करते हैं आपके ऑउटफिट। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ जानकारी जो आपको बताएगी कि किस जगह पहना गया कौनसा ऑउटफिट आपको बनाएगा स्टाइलिश।
* बिजनेस मीटिंग में ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं को अक्सर कभी मीटिंग में जाना होता है तो कभी लंच पर, ऐसे में अपने आउटफिट और फुटवियर पर खास ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए आप डार्क कलर की पेंसिल स्कर्ट, पैंट या ट्राउजर पहन सकती हैं और इन्हें पेस्टल कलर की शर्ट के साथ पहनें। यह आपको परफेक्ट बिजनेस लुक देगा। ऑफिस में हाई हील्स अवॉइड करें। प्लेटफॉर्म हील्स ट्राई करें। ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन कलर के लेदर सेंडिल भी अच्छे लगेंगे।
* पिकनिक पर दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाना हो तो कैजुअल और आरामदायक कपड़े और फुटवियर का चयन करना सही होगा ताकि आपको भागने-दौड़ने में कोई दिक्कत न आए। ऐसे समय पर जींस, फ्लेयर्ड फुल लेंथ स्कर्ट, कैप्री यानी लेंथ स्कर्ट पहनें। आप बरमूडा या शॉर्ट पैंट भी ट्राई कर सकती हैं। स्लीपर, ब्राइट कलर की रबर या प्लास्टिक की चप्पल पहनें। ये आपको कूल लुक देगी।
* डेट पर जब ब्वॉयफेंड के साथ डेट पर जाना हो तो वही पहनें जिसमें आप कॉन्फिडेंट महसूस करें। इसके लिए आप ब्लैक, रेड, व्हाइट या इनके कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनें। ज्यॉमेट्रिक प्रिंट या लेदर टेक्सचर शाम के समय परफेक्ट लुक देगा। फुटवियर में आप पेंसिल हील डेट के लिए सबसे सही ऑप्शन है, लेकिन अगर फ्लेट पहनना चाहती हैं तो फिर आप कोल्हापुरी चप्पल ट्राई करें।