किसी भी नौकरी को पाने की आखिरी सीढ़ी है इंटरव्यू। 15 से 20 मिनट का समय या तो आपका इंप्रेशन बना सकता है या बिगाड़ सकता है। यह पल आपके कपड़ो, बॉडी लैंग्वेज, मैनर्स और तो और कपड़ों के रंग पर भी निर्भर करता है। वो कहते हैं न हर रंग कुछ कहता है तो आप अगर किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो यह खबर आपकी मदद कर सकती है। इंटरव्यू के दौरान क्या पहनें और क्या नहीं, इसे लेकर आपके मन में अनेक सवाल उठते होंगे। किसी भी इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता की नजर सबसे पहले उम्मीदवार द्वारा पहने गए कपड़ों पर जाती है। इसलिए यह कहना गलत न होगा कि एक बेहतर नौकरी हासिल करने में इस बात की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है कि आपने साक्षात्कार के समय कैसे कपड़े पहने हैं। तो हम बताते हैं आपको कि किस तरह के कपड़ों का चुनाव आपके लिए सही रहेगा जॉब इंटरव्यू के लिए।
* नौकरी के अनुसार करें कपड़ों का चुनाव :कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान कोई भी कपड़ा पहना जा सकता है, क्योंकि इंटरव्यूअर को पता होता है कि कॉलेज लाइफ के दौरान स्टूडेंट कैसे कपड़े पहनते हैं। इसलिए बनावटी कपड़े न पहनें। आमतौर पर सरकारी नौकरी के लिए हो रहे इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनें।
* कलर का सही चुनाव :ब्लू, खासकर नेवी ब्लू इंटरव्यू के लिए बेस्ट माना जाता है। यह शांत, स्थिरता, सच्चाई, विश्वास और आत्मविश्वास का प्रतीक है। इसके अलावा गहरा रंग अधिकार का भी प्रतीक होता है जो कि एक साक्षात्कारकर्ता के सामने आपकी अच्छी छवि बना सकता है। इंटरव्यू में पहना जाने वाला ग्रे दूसरा सबसे लोकप्रिय रंग माना जाता है। यह एक पॉवरफुल लुक देता है। सबसे मजेदार बात यह है कि ग्रे रंग साक्षात्कारकर्ता का ध्यान भंग नहीं करता बल्कि वह आपकी बातों को और आपके बॉडी लैंग्वेज को ध्यान से देखता हैं।
* कमीज का चुनाव :अगर आपको आधी बांहों की कमीज पहनने में आरामदायक लगती है तो वही पहनें, लेकिन पूरी बाहों की शर्ट पहनने के बाद उसे मोड़ें नहीं। यह खराब इम्प्रेशन छोड़ता है।
* पर्सनेलिटी के अनुसार करें कपड़ों का चुनाव :आपको अपने रंग-रूप और पर्सनेलिटी के हिसाब से कपड़ों का चयन करना चाहिए। यदि आपका रंग गहरा है तो आप सफेद ड्रेस से परहेज ही करें, लेकिन, आप सफेद शेड को अपना सकते हैं। यह आपको ग्रेसफुल बनाएगी। महिलाएं साड़ी पहनें तो अच्छा इम्प्रेशन रहेगा।
* कपड़ों और एक्सेसरीज का कॉम्बिनेशन :एक्सेसरीज का सही कॉम्बिनेशन होना जरूरी है। अगर आपकी बेल्ट ब्लैक कलर की है तो जूते और मोजे भी उसी कलर के होने चाहिए। हो सके तो घड़ी के फीते का कलर भी वैसा ही रखें। उंगलियों में अंगूठी या कलाई में बैंड पहनने से बचें।