आखिरकार शादी का सीजन फिर से वापस आ ही गया। शादी का सीजन लड़कियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। शादी के हर समारोह में अलग दिखने के लिए एक अलग कपड़ें होनी चाहिए, लेकिन समारोह के अनुसार कपड़ों को चुनना एक बड़ा फैसला लेने के बराबर होता है। ये समझ नहीं आता की कौन से फंक्शन में कौन सी ड्रेस पहननी है। आप फैशन को भी रखना चाहती हैं लेकिन अपने बजट में फिट होने वाले कपड़े तय करना बहुत मुश्किल होता है। तो, विभिन्न शादी समारोहों के लिए अलग-अलग दिखने की समस्या को आज हम अपने पाठकों के लिए खत्म करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कि कौनसे समारोह में क्या पहनना है्र—
* हल्दीशादी समारोहों की शुरुआत हल्दी के साथ होती है। यदि आप अपने चचेरे भाई या किसी बहुत ही महत्वपूर्ण दोस्त के हल्दी समारोह को ज्वॉन करना चाहते हैं तो आप पीले रंग के गाउन के साथ जा सकते हैं जो हल्दी थीम के साथ पूरी तरह मिल जायेगा। यह मुद्रित गाउन आपको सिम्पल और स्टाइलिश लुक देगा और हल्दी समारोह के अनुसार बहुत ज्यादा हैवी भी नहीं रहेगा। आप इस गाऊन के साथ लम्बी बालियां पहन सकती हैं और उसी के साथ आप मल्टी कलर बैंग्लस भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं तो इसके साथ सिम्पल घड़ी या एक ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।
* मेहंदीलड़कियों के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फंक्शन होता है मेहंदी जो लड़कियों के लिए बहुत ही क्रैजी होता हैं। इस अवसर पर लड़कियाँ अपने हाथों को सुंदर दिखाने का पूरा प्रयास करती हैं। मेंहदी का लुक दिखाने के लिए कम आस्तीन के साथ कुछ कैरी कर सकती हैं जिससे आपके हाथों की मेंहदी भी दिखाई दे सके। यहां मैं प्रिंटेड स्कर्ट के साथ सोल्डर कट टॉप को कैरी कर रही हूं। बहुत ही हल्के कपड़े आपको एक हॉल्ट देखो देने के लिए एकदम सही है। आपको इसके साथ बडे रिंग वाले इयररिंग को कैरी करना सबसे अच्छा ऑप्शन होगा जो आपकी मेंहदी पार्टी को और भी मजेदार बना देगा।
* सगाईसगाई के लिए आप लंबी स्कर्ट के साथ जा सकते हैं और इसके साथ शॉर्ट कुर्ती को पहन सकते हैं। साथ में लंबी बाली और खुले बाल रख सकती हैं जिससे आपका लुक सिम्पल और स्टाइलिस लगेगा।
* संगीतसंगीत शादी का सबसे मजेदार समारोहों में से एक है। आप सभी को संगीत की पूरी तैयारी पहले से ही करनी होती है, कि हम कौन से गीत पर अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं, उसके अनुसार ही अपनी डे्रस का चुनाव करते हैं। जब हम अपने पंसदीदा गाने पर प्रस्तुति दें तो हमारा गैटअप उसी गाने के अनुसार होना चाहिए और यही वजह होगी की आपको ऐसी डे्रस एक ग्लैमरस लुक देगी। आप संगीत के फंक्शन के लिए शारारा पहन सकती हैं जैसे कि मैंने पहना हुआ है और साथ में उसके साथ 3 तरफ से कटी हुई डिजाइनर कुर्ती जो की पूरी तरह से कढ़ाई की हुई है, को आप शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं।
* शादीअंत में आता है वो खूबसूरत दिन यानी की शादी का दिन और उस दिन सभी लड़कियाँ कुछ हैवी डे्रस पहनना पसंद करती हैं जैसे की लहंगा या हैवी साड़ी। मेरे पास आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। चूंकि अब गर्मियाँ आ गयी हैं और हम लड़कियाँ चाहती हैं कि हमारा फैशन भी पूरा हो जायें और गर्मी से राहत भी मिल जाये। इसलिए आपको कुछ हल्के रंगों के साथ जाना चाहिए। मैंने पेस्टल हरे रंग के चुनाव के साथ डिजाइनर शुद्ध काम वाला लहंगा और साथ में नेट दुप्पटा चुना जो शादी समारोह लिए एकदम सही है। आप मंगल-टीके के साथ बड़े झुम्मकों को भी कैरी कर सकती हैं।
* फेरेशादी का आखिरी समारोह होता है फेरे,लेकिन उससे पहले आप इतने ज्यादा थक जाते हैं कि आपको बार-बार ड्रेस चेंज करने में आलस आता है। और शादी में इतने भारी डे्रस को कैरी करके रखना बड़ा ही मुश्किल होता है। यदि आप चाहती हैं कि फेरों के टाइम पर आप कुछ हल्की सी डे्रस कैरी करे और स्टाइलिश भी लगें तो इसके लिए बहुत अच्छा विकल्प है कि आप एक सिम्पल गाऊन के साथ टिशू दुप्पटा जिसका बॉर्डर हैवी हो, को पहनें। यह आपको एक स्टाइलिस लुक देगा। आप इसके साथ बडे झुम्मकों को उतार कर सिम्पल लंबी इयररिंग्स पहन सकती हैं।