यूँ तो इन दिनों कोरोना के कहर ने फैशन तो क्या हर चीज भुला दी है. इन दिनों जब आप घर में बंद हैं, तो यकीनन आपका मन लगना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में क्यों ना लेटेस्ट फैशन के बारे में ही जान लिया जाएँ। क्योकिं सकारात्मक सोच के साथ हमेशा ये ध्यान रखना जरूरी है कि ये दिन भी खत्म होगें और हम अपनी रोज की दिनचर्या में वापिस लौटेगें। तो क्यों ना इस समय का उपयोग यही सोच के किया जाये कि आने वाले दिनों के फैशन ट्रेंड क्या रहेंगे। वैसे तो फैशन कर रंग और स्टाइल हर दिन बदलता है, आपको फैशन का रोज ही कोई ना कोई नया स्टाइल और डिजाइन देखने को मिल जाएगा। लेकिन फिलहाल कई लड़कियों को धोती पेंट आउटफिट बहुत पसंद आ रहा है। जिसे पहनने के बाद खूबसूरत लुक नजर आएगा।
केजुअल लुककेजुअल लुक में धोती पैंट्स काफी अच्छे लगते हैं। धोती पैंट्स को एक केजुअल लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इसे किसी भी शॉर्ट कुर्ते के साथ कैरी करें। वहीं केजुअल लुक में आप अपनी ज्वैलरी एकदम सिंपल रखें। आप चाहें तो इसके साथ केवल बड़े साइज के स्टेटमेंट ईयररिंग पहनें या फिर एक नेकपीस।
स्टाइलिश और ट्रेंडी लुकलड़कियों को अपनी ड्रेस में डिजाइन ज्याद पसंद आती है। तो इस खास डै्रस में आपकों कई तरह की डिजाइन भी मिल जाएगी। जिसे आप किसी कैरी कर सकते है। यह आउटफिट किसी भी फेस्टिवल फंक्शन या शादी में पहनने के लिए बेस्ट होता है। धोती पैंट पहन को पहन कर आप किसी भी फ्रेंड की शादी या किसी अन्य खास मौके पर भी पहन सकते हैं। धोती पैंट पहनकर आपको एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक मिल सकता है।
टेडिशनल लुकअगर आप धोती पैंट्स की मदद से एक टेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसे किसी टेडिशनल शर्ट और शॉर्ट जैकेट के साथ पहनें। यह लुक किसी मेंहदी फंक्शन या पार्टी में भी कैरी किया जा सकता है। इस तरह का लुक स्लिम लड़कियों पर खूब फबता है।
पार्टी लुकपार्टी लुक में तो धोती पैंट्स का कोई जवाब नहीं। इस लुक में आप इसे कई तरह से कैरी कर सकती है। चाहें तो साड़ी ब्लाउज के साथ धोती पैंट्स पहनें और हो गया आपका लुक कंप्लीट या फिर साड़ी के साथ पेटीकोट के स्थान पर धोती पैंट्स का प्रयोग करें। इस तरह टेडिशनल डेस को भी आप फयूजन के साथ पहन सकती हैं। इसके अतिरिक्त फ्रंट ओपन लॉन्ग गाउन या मैक्सी के साथ भी धोती पैंट्स खूब फबता है। वहीं किसी छोटे फंक्शन में इसे पोंचो या काफतान स्टाइल शर्ट के साथ कैरी करें। यह लुक देखने में बेहद ही अच्छा लगता है।
समर लुकअगर आप धोती पैंट्स की मदद से एक परफेक्ट समर लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसे फलोरल या प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें या फिर इसे टैंक टॉप के साथ कैरी करें। इसके अतिरिक्त वेल फिटेड टॉप के साथ भी धोती पैंट्स काफी अच्छा लगता है।