फैशन को स्पेशल दिखने का तरीका कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि व्यक्ति फैशन को तभी अपनाता है जब वह सभी में स्पेशल और आकर्षक दिखना चाहता हैं। और वर्तमान में सबसे जल्दी आकर्षक दिखने का जरिया है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां व्यक्ति अपने नए फैशन को सभी के सामने लेकर आता हैं और वह फैशन कब ट्रेंड बन जाये कुछ पाता नहीं। ऐसे ही कुछ फैशन आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गए हैं। जिन्हें आप भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन फैशन ट्रेंड के बारे में जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
* टेढ़ी-मेढ़ी आइब्रोज स्पार्कल लिप्स, शाइनिंग आईलैशेज के बाद अब टेढ़ी-मेढ़ी आईब्रोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। जानी-मानी ब्यूटी ब्लॉगर तामंग ने इस ट्रेंड को क्रिएट किया है। उन्होंने अलग-अलग तरह की टेढ़ी-मेढ़ी आइब्रोज की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनके बाद कई यूजर्स ने अपनी आईब्रोज को यह लुक देकर फोटो पोस्ट की।
* मार्बल लिप आर्ट मार्बल लिप आर्ट ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई मेकअप आर्टिस्ट इस आर्ट से खूबसूरत लुक्स क्रिएट कर चुके हैं। इसके लिए पहले लिप्स पर अपना पसंदीदा कलर लगाकर बेस तैयार करें। इसके बाद एक फाइन ब्रश से अलग-अलग कलर्स के रैंडम स्ट्रोक लगाएं।
* कलरफुल बालों का हिट ट्रेंड आजकल बालों को विभिन्न रंगों में रंगना भी फैशन बन चुका है। अब हर उम्र की महिलाएं नया अंदाज पाने के लिए अपने बालों को लेकर तरह-तरह के प्रयोग करती हैं। इंस्टाग्राम पर भी यह फैशन जोरों पर है। हेयर प्रफेशनल्स के मुताबिक, इस साल पर्पल, ऑरेंज, रेड, कैंडी, ब्राउन के विभिन्न शेड्स चलन में हैं। ब्राउन के साथ महोगनी, कॉफी भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, सबसे नया ट्रेंड सिल्वर कलर का है।
* ब्रालेस ड्रेसेज सेक्सी लुक वाली सिलेब्रिटीज़ इन दिनों ब्रालेस ड्रेसेज को खूब कैरी कर रही हैं और यह ट्रेंड इंस्टाग्राम पर भी काफी हिट है।