आपके कपड़े और आपका फैशन स्टेटमेंट काफी हद तक आपके इंप्रेशन को बना और बिगाड़ सकते हैं। इसके अलावा क्या आप ये जानती हैं कि आपने जो कपड़े पहन रखे हैं वो भी आपको मोटा या पतला दिखा सकते हैं। अगर आपका शेप परफेक्ट नहीं है तो आपको काफी सोच-विचार कर अपने कपड़ों का चयन करना चाहिए। कपड़ों का चयन करने के दौरान आपको हमेशा कुछ ऐसे टिप्स आजमाने चाहिए जो आपको शेप में दिखाए। जिस तरह आप अपने मेकअप को लेकर घंटों रिसर्च करती हैं ठीक उसी तरह कपड़ों के चयन के लिए भी आपको खुद को सही से परखने और जानने की जरूरत होती है। क्या आपने कभी ये सोचा है कि पर्दे पर नजर आने वाली नायिकाएं हर वक्त इतनी स्लिम और फिट कैसे नजर आती हैं? वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर अभिनेत्रियां इतनी भी फिट नहीं होती हैं, जितनी कि वो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं। पर्दे पर उनके खूबसूरत नजर आने का सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्हें अपना बॉडी टाइप पता होता है और वे उसी के अनुसार कपड़े पहनती हैं। कपड़ों का चयन और यहां तक कि उनके प्रिंट-पैटर्न भी खूबसूरत दिखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कि किस तरह आप भी कपड़ों के चयन से स्लिम फिट दिख सकती हैं।
* कमर को पतला दिखाने के लिए ऑफ द टॉप ड्रेसेज पहनना अच्छा रहेगा। इन ड्रेसेज में आप थोड़ी स्लिम नजर आएंगी।
* साड़ी पहनते वक्त लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी का चयन करें। छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनने पर भी आप स्लिम दिखाई देंगी। छरहरी दिखने के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी पहन सकती हैं। ये शरीर से चिपक जाती हैं, जिससे आप स्लिम नजर आएंगी।
* अगर आप बहुत ज्यादा कलरफुल ड्रेस पहन रही हैं तो आप मोटी नजर आ सकती हैं। कोशिश करें कि आपकी ड्रेस सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग की हो।
* काला रंग आपको स्लिम दिखाता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग पार्टियों में काला पहनना ही पसंद करते हैं।
* अंडरगार्मेंट्स बिल्कुल साइज के पहनिए वरना ये आपकी पूरी ड्रेस का लुक बिगाड़ देगा।
* बहुत शार्ट ड्रेस न पहने। इससे आपका लुक सही नजर नहीं आएगा। बहुत हेवी ज्वैलरी पहनने से बचें।
* हाई हिल न हो सके तो प्लैटफ़ॉर्म हिल ही पहनें लेकिन फ्लैट नहीं। फ्लैट पहनने पर आपका कद कम नजर आएगा और मोटापा और झलकेगा।
* साड़ी को सही तरीके से पहनना और सही से पिन-अप करना भी बेहद अहम है। साड़ी की प्लीट्स पर खास ध्यान दें। पतली-पतली प्लीट्स बनाएं ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली-फूली नजर न आए। बड़े और मोटे बॉर्डर वाली साड़ी आपको छोटा दिखा सकती है। अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहती हैं तो पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहनें।